Video: दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भारी जाम रेंग रही गाड़ियां एंबुलेंस को भी नहीं मिला रास्ता

National News: लोगों की भीड़ दिवाली की शॉपिंग करने सड़कों पर उमड़ पड़ी है. लोग दूर-दूर तक सामानों की खरीदारी करने जा रहे हैं. इधर, दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार शाम जबरदस्त ट्रैफिक जाम हो गया. गाड़ियां घंटों तक रेंगती रहीं. उनके बीच एक एंबुलेंस भी फंस गई. उसे निकलने का रास्ता नहीं मिला.

Video: दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भारी जाम रेंग रही गाड़ियां एंबुलेंस को भी नहीं मिला रास्ता
हाइलाइट्सदिवाली के मद्देनजर नई दिल्ली के बाजारों में उमड़ी भीड़दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर जबरदस्त ट्रैफिक जामघंटों तक रेंगती रही गाड़ियां, पुलिस की एडवायजरी जारी नई दिल्ली. दिवाली त्योहार के मद्देनजर नई दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर भीड़ उमड़ पड़ी है. शुक्रवार शाम दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर जबरदस्त जाम लग गया है. यहां तक कि एक एंबुलेंस भी इस ट्रैफिक जाम में फंस गई. गाड़ियां रेंगती रहीं और जरा सा फासला तय करने में उन्हें घंटों लगे. दूसरी ओर, त्योहार को देखते हुए लोग बाजारों में उमड़ पड़े हैं. लाजपत नगर बाजार के तो वह हाल हैं कि लोगों को एक-दूसरे से सटकर चलना पड़ रहा है. लोगों की लगातार उमड़ती भीड़ को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की. इसमें कहा गया कि अशोक रोड, जनपथ, फिरोज शाह रोड, बाराखंभा रोड, सिकंदर रोड, मथुरा रोड, भैरों रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, डॉ जाकिर हुसैन मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग, कमल अतातुर्क मार्ग पर जबरदस्त भीड़ रहेगी. इसके अलावा प्रगति मैदान पर हाई प्रोफाइल इंटरपोल जनरल एसेंबली के मद्देनजर गाड़ियों की आवाजाही भी बंद कर दी गई. #WATCH | Massive traffic snarl continues on the Sarhaul border at the Delhi-Gurugram expressway. pic.twitter.com/Qh9bNlmK4V — ANI (@ANI) October 21, 2022 बता दें, नई दिल्ली में दिवाली पर पटाखों की खरीद-बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगी हुई है. हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पटाखे मिल रहे हैं. इसलिए कई लोग इन पटाखे खरीदने इन राज्यों की ओर जा रहे हैं. हालांकि, इस भीड़ को काबू करने और दिवाली को शांतिपूर्ण मनाने की पुलिस पूरी कोशिश कर रही है. पुलिस ने पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ-साथ भीड़ भरे मॉल, बाजारों में अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है. पुलिस लोगों के सामान की गहन जांच कर रही है. इसके अलावा सरोजनी नगर में पुलिस ने पैदल मार्च और फ्लैग मार्च भी निकाला. त्योहारों पर इस इलाके में जबरदस्त भीड़ होती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Delhi news, National NewsFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 20:40 IST