तमिलनाडु: त्रिची में मां के शव को व्हीलचेयर पर लाया बेटा ऐसे हुआ अंतिम संस्कार
तमिलनाडु: त्रिची में मां के शव को व्हीलचेयर पर लाया बेटा ऐसे हुआ अंतिम संस्कार
तमिलनाडु (Tamil nadu) के त्रिची (Trichy) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, इसमें एक बेटा व्हीलचेयर पर अपनी मां का शव रखकर श्मशान पहुंचा. मुरुगानंदम ने बताया कि उसके पास अंतिम संस्कार के पैसे नहीं है.
हाइलाइट्सत्रिची में व्हीलचेयर पर मां के शव को लेकर श्मशान पहुंचा बेटा कहा- अंतिम संस्कार के लिए उसके पास नहीं है धन श्मशान में मौजूद कर्मचारियों ने की मदद
त्रिची. तमिलनाडु (Tamil nadu) के त्रिची (Trichy) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, इसमें एक बेटा व्हीलचेयर पर अपनी मां का शव रखकर श्मशान पहुंचा. मणप्पराई इलाके के इस शख्स मुरुगानंदम ने बताया कि उसके पास अंतिम संस्कार के पैसे नहीं है और वह ढाई किमी दूर से व्हील चेयर को खुद धकेलते हुए यहां आया है. उसने बताया कि उसकी मां को सोरायसिस है, इसलिए उसने सोचा कि शायद ही कोई मदद करेगा. मुरुगानंदम की दुख भरी कहानी सुनते ही वहां मौजूद निगम कर्मचारियों ने अंतिम संस्कार और उसे मृत्यु प्रमाण पत्र दिलाने में मदद की.
इंडिया टुडे की खबर के अनुसार मुरुगानंदम ने बताया कि वह पेशे से इलेक्ट्रीशियन है, लेकिन इधर कुछ दिनों से उसकी हालत खराब है. उसने बताया कि अपनी मां के उचित अंतिम संस्कार करने के लिए उसके पास धन नहीं है. निगम के कर्मचारियों ने उस व्यक्ति को इसके लिए उपलब्ध सरकारी पहलों के बारे में बताया और यह भी कहा कि कई गैर सरकारी संगठन आर्थिक रूप से वंचित लोगों को उनके प्रियजनों के लिए अंतिम संस्कार करने में मदद करते हैं.
मृतक महिला राजेश्वरी (84) का कई साल से इलाज चल रहा था. वह सोरायसिस से पीड़ित थी. बुधवार को उसके डॉक्टर ने राजेश्वरी की तबीयत बिगड़ने की जानकारी परिवार को दी और परिवार को सलाह दी कि वह उसे घर पर ही रखें और वहीं इलाज जारी रखें. गुरुवार सुबह 4 बजे 84 वर्षीय महिला का निधन हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Tamil naduFIRST PUBLISHED : September 09, 2022, 16:48 IST