तमिलनाडु: स्कूल के वॉशरूम में लटकी मिली लड़की की लाश पुलिस जांच में जुटी

तमिलनाडु में 12वीं क्लास की एक छात्रा की लाश उसके स्कूल के वॉशरूम में लटकी मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

तमिलनाडु: स्कूल के वॉशरूम में लटकी मिली लड़की की लाश पुलिस जांच में जुटी
हाइलाइट्सतमिलनाडु में 12वीं क्लास की एक छात्रा की लाश उसके स्कूल के वॉशरूम में लटकी मिली.तमिलनाडु के पासुवंदनई में मंगलवार को हुई ये घटना.लड़की तमिलनाडु के रामनाथपुरम शहर की रहने वाली थी. चेन्नई. तमिलनाडु के पासुवंदनई में मंगलवार को कक्षा 12 की एक छात्रा की लाश उसके स्कूल के वॉशरूम में लटकी मिली. लड़की तमिलनाडु के रामनाथपुरम शहर की रहने वाली थी. पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए कोविलपट्टी सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. इस मामले में आगे और जानकारी मिलने का इंतजार है. तमिलनाडु में पिछले दिनों कई छात्राओं के सुसाइड करने के मामले सामने आ चुके हैं. NEET-UG परीक्षा के नतीजों के घोषित किए जाने के बाद भी तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले में एक 19 वर्षीय लड़की ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. ये छात्रा भी अपने आवास पर लटकी हुई पाई गई थी. थिरुमुलाइवोयल के इंदिरा नगर के चोलापुरम की निवासी लक्ष्य श्वेता नामक ये छात्रा फिलीपींस में एमबीबीएस की पढ़ाई भी कर रही थी. तमिलनाडु राज्य में इससे पहले भी 2 सितंबर को एक 21 वर्षीय छात्रा राजलक्ष्मी ने भी सुसाइड कर लिया था. उसके बारे में कहा गया कि वह तीसरी बार NEET की परीक्षा दे चुकी थी. राजलक्ष्मी ने NEET की उत्तर कुंजी को ऑनलाइन देखने के बाद सुसाइड कर लिया था. उसे आशंका सता रही थी कि वह NEET इग्जॉम को पास नहीं कर पाएगी. फिलीपींस में MBBS की पढ़ाई कर रही थी लड़की, NEET-UG परीक्षा में फेल होने पर किया सुसाइड तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पहले ही कह चुके हैं कि वे राज्य में छात्रों की लगातार सामने आ रही सुसाइड की घटनाओं से आहत हैं. उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों को युवाओं को हर तरह की बाधाओं से बहादुरी से निपटने का तरीका भी सिखाना करना चाहिए. स्टालिन ने कहा था कि कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को अपने छात्रों को चुनौतियों का सामना करने के लिए आत्मविश्वास और साहस से लैस करना चाहिए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, Girl, Schools, Tamil naduFIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 09:45 IST