जब मेलोनी ने रुंधे गले से ल‍िया सतनाम सिंह का नाम सभी सांसद बजाने लगे ताली

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अमानवीय वजहों से मौत का शिकार हुए सतनाम सिंह को इटली की संसद में श्रद्धांजलि दी और दोषियों को सख्त सजा देने का भरोसा दिया है.

जब मेलोनी ने रुंधे गले से ल‍िया सतनाम सिंह का नाम सभी सांसद बजाने लगे ताली
रोम, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी एक भारतीय के ल‍िए संसद में काफी भावुक हो गईं. रुंधे गले से न सिर्फ उस शख्‍स का नाम ल‍िया, बल्‍क‍ि कुछ ऐसा कहा क‍ि संसद में मौजूद हर कोई खड़ा हो गया, और जमकर ताल‍ियां बजाईं. उन्‍होंने जो कुछ क‍िया, उससे दुनिया के अन्‍य देश और राजनेता भी सीख सकते हैं. दरअसल, पंजाब के बठिंडा जिले के रहने वाले रहने वाले सतनाम सिंह इटली की फार्म सेक्‍टर में काम करते थे. वहां बीती 17 जून को किसी मशीन की चपेट में आने से उनका हाथ कटकर अलग हो गया. इससे सतनाम सिंह की हालत बिगड़ गई. लेकिन उनका माल‍िक निर्दयी निकला. सतनाम सिंह को अस्पताल पहुंचाने की जगह उसने उन्‍हें घर के बाहर ले जाकर छोड़ दिया. हालांकि, दोस्तों और परिवारवालों की तरफ से काल के बाद एयर एंबुलेंस की व्यवस्था हुई लेकिन उन्‍हें बचाया नहीं जा सका. 2 दिन बाद उनकी मौत हो गई. भारत सरकार ने उठाया था मामला सतनाम सिंह की मौत के बाद इटली में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने भारी विरोध किया. सरकार से फार्म सेक्‍टर के माल‍िक के ख‍िलाफ सख्‍त कार्रवाई की मांग की. सतनाम सिंह के भाई अमृतपाल सिंह ने कहा, अगर मेरे भाई को सही समय पर इलाज मिल जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी. इसके बाद भारत सरकार ने भी मुद्दे को इटली सरकार के समक्ष उठाया. वहां की सरकार ने जांच करने और कार्रवाई करने का भरोसा दिया. मेलोनी काफी भावुक नजर आईं इटली में रह रहे भारतीयों की तकलीफ को समझते हुए प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने संसद में इस मामले पर बयान दिया. जॉर्जिया मेलोनी ने अमानवीय वजहों से मौत का शिकार हुए भारतीय सतनाम सिंह को संसद में श्रद्धांजलि दी और दोषियों को सख्त सजा देने का भरोसा दिया. इटली की प्रधानमंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्‍होंने कहा, इस मामले में सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान जॉर्जिया मेलोनी काफी भावुक नजर आईं. इतना ही नहीं, इटली के कई ट्रेड यूनियन ने इस घटना को क्रूर बताया है. वे सतनाम सिंह के परिवार को आर्थिक मदद देने की भी बात कह रहे हैं. FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 20:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed