मान्यता: शादी न हो रही हो तो बस इस मजार पर सिगरेट जला दो 

Cigarette Baba: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक ऐसी मजार है, जहां लोग सिगरेट चढ़ाकर दुआएं मांगते हैं. इस जगह का इतिहास  ब्रिटिश सेना के अधिकारी से जुड़ा है.

मान्यता: शादी न हो रही हो तो बस इस मजार पर सिगरेट जला दो 
लखनऊ: सिगरेट वाली अनोखी दरगाह बनी है लखनऊ के मूसाबाग पैलेस के पास. काफी संख्या में लोग मन्नत मांगने आते हैं यहां. पूछिए मत, मन्नत के लिए लोग क्या-क्या नहीं चढ़ाते. जिंदा मुर्गा, पका मुर्गा, सिगरेट, शराब, बिस्किट…और न जाने क्या-क्या. खैर, Local18 का मकसद है आप तक ये काहानी पहुंचाना और ये कहानी जुड़ी है ब्रिटिश सेना के एक अधिकारी से. वैसे इसे गोरा बाबा और कप्तान शाह बाबा की दरगाह भी कहते हैं. क्या है लखनऊ की सिगरेट वाली दरगाह? इतिहासकार डॉ. रवि भट्ट ने इस दरगाह के बारे में लोकल 18 को बताया. कहानी है कैप्टन फ्रेड्रिक वेल्स (Captain Frederick Wells) की, जो ब्रिटिश सेना में कैप्टन थे. 21 मार्च 1858 को मूसा बाग में अंग्रेजों और अवध के स्वतंत्रता सेनानियों के बीच युद्ध हुआ. इस युद्ध में ब्रिटिश सैनिकों ने जीत तो हासिल कर ली, लेकिन कैप्टन वेल्स की मौत हो गई. फिर कैप्टन वेल्स की कब्र बनवाई गई. आखिर क्यों चढ़ाई जाती है सिगरेट? वेल्स सिगरेट के बहुत शौकीन थे. यही वजह है कि उनकी दरगाह पर जाकर लोग सिगरेट चढ़ाते हैं. दरगाह के सेवक मिश्रीलाल ने बताया कि सिगरेट के अलावा जीवित मुर्गा, पका मुर्गा, शराब, बिस्किट और ब्रेड के साथ फूल और मिठाई भी यहां चढ़ाई जाती है. न्यू ईयर और क्रिसमस जैसे मौके पर लोग यहां दूर-दूर से आते हैं. हर गुरुवार को इस दरगाह में इतने लोग आते हैं कि पैर रखने की भी जगह नहीं होती. मान्यता है, दूर होती हैं परेशानियां मान्यता है कि यहां सिगरेट चढ़ाने से सारी परेशानियां दूर होती हैं. तभी कुछ लोग इसे सिगरेट वाले बाबा की दरगाह कहते हैं.  इस मजार को गोरा बाबा और कप्तान शाह बाबा के नाम से भी जाना जाता है. सिर्फ लखनऊ नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों से लोग सिगरेट चढ़ाने पहुंचते हैं. पुरुष के साथ महिलाएं भी यहां जा सकती हैं. प्रेमी जोड़े मांगते हैं शादी की दुआ इस दरगाह में प्रेमी जोड़ों की भी जमकर भीड़ लगती है. कहा जाता है कि शादी न हो रही हो, तो आप यहां आकर सिगरेट चढ़ा सकते हैं. ऐसा करने से कुछ ही समय के अंदर शहनाई बज जाती है. रिश्तों की कड़वाहट दूर करने के लिए भी लोग यहां आते हैं. सिगरेट बाबा की दरगाह पर कैसे पहुंचे यहां पहुंचने के लिए आपको लखनऊ के बालागंज चौराहा से हरिनगर चौराहा आना होगा. यहां ये आपको दरगाह ते लिए ई-रिक्शा आसानी से मिल जाएंगे. गूगल मैप पर भी इस दरगाह की जानकारी मौजूद है. कितनी ही कहानियां हैं हमारे आसपास. हमारे गांव में-हमारे शहर में. सामाजिक कहानी, लोकल परंपराएं और मंदिरों की कहानी, किसानों की कहानी, अच्छा काम करने वालों कहानी, किसी को रोजगार देने वालों की कहानी. इन कहानियों को सामने लाना, यही है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें व्हाट्सएप करें हमारे नंबर- 08700866366 पर. Tags: Ajab Gajab, Local18, Lucknow city, Premium ContentFIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 14:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed