T-20 World Cup: हिमाचल पुलिस के हैडकॉन्टेबल ने Dream-11 पर जीते 1 करोड़ रुपये

टी-20 विश्व कप के इस मुकाबले में इंग्लैंड को बारिश प्रभावित मैच में 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. डक वर्थ लूईस नियम के तहत मैच का फैसला हुआ. बता दें कि इससे पहले, हाल में शिमला के चौपाल के युवक ने महिला एशिया कप में फाइनल मैच में 19 लाख रुपये जीते थे.

T-20 World Cup: हिमाचल पुलिस के हैडकॉन्टेबल ने Dream-11 पर जीते 1 करोड़ रुपये
हाइलाइट्सअनिल शर्मा हिमाचल प्रदेश पुलिस में बिलासपुर में हैड कांस्टेबल हैं. उन्हें नशा माफिया की कमर तोड़ने के लिए डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश पुलिस जवान अनिल शर्मा की लॉटरी लगी है. उन्होंने ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्व कप में ड्रीम 11 पर एक करोड़ रुपये जीते हैं. हिमाचल पुलिस के जवान अनिल शर्मा बिलासपुर से हैं. उन्होंने बुधवार को इंग्लैंड और आयरलैंड के मैच पर पैसे लगाए थे. उन्हें रैंक एक मिला है और साथ ही एक करोड़ रुपये ईनाम मिला है. जानकारी के अनुसार, अनिल शर्मा हिमाचल प्रदेश पुलिस में बिलासपुर में हैड कांस्टेबल हैं. उन्हें नशा माफिया की कमर तोड़ने के लिए डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. दरअसल, बुधवार को हुए मैच में अनिल शर्मा ने एंड्रूय बलबर्नी, लियाम लिविंगस्टोन, लोर्कन टक्कर, मार्क वुड, सैम कुरन, डेविड मलान, कर्टिस कैंफेयर को टीम में जगह दी थी. अनिल को सबसे अधिक 144 प्वाइंट लियाम लिविंगस्टोन ने दिलाए. लिविंगस्टोन मैच में चार विकट झटके. इसके अलावा, सैम कुरान को भी तीन विकेट मिले हैं. वहीं, डेविड मलान ने भी 35 रन बनाए. हालांकि, वह टीम को जीत नहीं दिला सके. अनिल शर्मा को कुल 793 अंक मिले और वह नंबर एक रैंक पर आए. इग्लैंड की हुई हार टी-20 विश्व कप के इस मुकाबले में इंग्लैंड को बारिश प्रभावित मैच में 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. डक वर्थ लूईस नियम के तहत मैच का फैसला हुआ. बता दें कि इससे पहले, हाल में शिमला के चौपाल के युवक ने महिला एशिया कप में फाइनल मैच में 19 लाख रुपये जीते थे. उन्होंने हिमाचल की रेणुका को कप्तान बनाया था और रेणुका ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| FIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 14:47 IST