क्यों कुछ लोगों के हाथ-पैर में छह अंगुलियां होती हैं बीमारी नहीं है ऐसा होना

Polydactyly: पॉलीडैक्टली एक जन्मजात विकार है जिसमें हाथ या पैर में छह अंगुलियां होती हैं. यह आनुवंशिक म्यूटेशन के कारण होता है. लेकिन ये असल में कोई बीमारी नहीं है. मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन और एथलीट स्वप्ना बर्मन के भी छह अंगुलियां हैं. ऐसे लोग काफी भाग्यशाली और तेज दिमाग के होते हैं.

क्यों कुछ लोगों के हाथ-पैर में छह अंगुलियां होती हैं बीमारी नहीं है ऐसा होना