इस गांव का हाथ से बना कागज़ हर साल लाखों का टर्नओवर दे रहा है
इस गांव का हाथ से बना कागज़ हर साल लाखों का टर्नओवर दे रहा है
Handmade Paper Files: गुजरात के बोटाद जिले के गढ्डा कस्बे में 70 सालों से हाथ से बनाए गए इको-फ्रेंडली कागज़ से फाइल्स और कवर तैयार किए जा रहे हैं. ग्राम उद्योग मंदिर में बन रहीं ये फाइल्स पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाती और सरकारी व निजी संस्थानों में इनकी बड़ी मांग है.
बोटाद: सौराष्ट्र के बोटाद जिले के गढ्डा कस्बे में, हाथ के काम से तैयार किए गए कागज़ का इस्तेमाल होता है. गढ्डा के उगमेड़ी रोड पर स्थित ग्राम उद्योग मंदिर में, कई सालों से हाथ से बने कागज़ से फाइल, पोटिया, कवर और बैग्स बनाए जाते हैं, जो पूरी तरह इको-फ्रेंडली होते हैं और पर्यावरण को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाते. बढ़ती बेरोज़गारी के इस दौर में ये उद्योग मंदिर कई लोगों को रोज़गार भी दे रहा है.
हाथ से बने कागज़ के प्रोडक्ट्स की 70 साल से हो रही है मांग
गढ्डा ग्राम उद्योग में पिछले 70 साल से हाथ के काम से कागज़ और उससे बने कवर और फाइल्स का उत्पादन हो रहा है. हाथ कागज़ विभाग के मैनेजर मनीषभाई व्यास ने लोकल 18 को बताया कि यहां जो भी फाइल्स, कवर और बैग्स बनाए जाते हैं, वे प्रकृति को नुकसान नहीं पहुंचाते. इन फाइल्स की durability इतनी अच्छी होती है कि ये लंबे समय तक चलती हैं. गुजरात भर में इन फाइल्स की डिमांड है.
सालाना 4 लाख का टर्नओवर, दे रहे हैं रोजगार के मौके
ग्राम उद्योग मंदिर के हैंडीक्राफ्ट विभाग में 12 लोग काम करते हैं, जिनमें 5 बहनें, 5 भाई और 2 अन्य लोग शामिल हैं. यहां सरकारी और निजी संस्थाओं से waste paper और कार्टन इकट्ठा कर, उसे खास प्रकार के माओ में बदलकर फाइल्स और कवर तैयार किए जाते हैं. यहां का handicraft विभाग सालाना करीब 3.5 से 4 लाख का टर्नओवर करता है.
एक सुई ने बदली किस्मत, पेटीकोट के बिजनेस से 7-8 लाख रुपए कमा रही है ये महिला
गुजरात के कई हिस्सों में होती है फाइल्स और कवर की सप्लाई
यहां तैयार की गई hand paper department की फाइल्स और कवर करीब 50 साल तक चलते हैं. इसलिए सरकारी ऑफिस और कई संस्थानों में इनकी काफी मांग है. भूतकागज़ फाइल्स भवंनगर, अमरेली, जामनगर, बोटाद, उत्तर गुजरात, सूरत, अहमदाबाद और दूसरे इलाकों में सप्लाई किए जाते हैं.
Tags: Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 11:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed