इंस्टाग्राम पर नुपुर शर्मा की तस्वीर डालने पर सूरत के व्यवसायी को जान से मारने की धमकी
इंस्टाग्राम पर नुपुर शर्मा की तस्वीर डालने पर सूरत के व्यवसायी को जान से मारने की धमकी
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता एक मनोरजंन पार्क चलाता है और उसने पार्क के इंस्टाग्राम पेज पर नुपुर शर्मा की फोटो डाली थी, जिसके बाद उसे सात लोगों से कथित तौर पर मौत की धमकी प्राप्त हुई.
हाइलाइट्सइंस्टाग्राम पर नुपुर शर्मा की तस्वीर शेयर करने पर व्यवसायी को जान से मारने की धमकी मिली है.पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.
सूरत. भारतीय जनता पार्टी की निलंबित नेता नुपुर शर्मा की तस्वीर इंस्टाग्राम पर डालने पर एक व्यवसायी को धमकी देने के आरोप में, गुजरात के सूरत से शुक्रवार को तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता एक मनोरजंन पार्क चलाता है और उसने पार्क के इंस्टाग्राम पेज पर शर्मा की फोटो डाली थी जिसके बाद उसे सात लोगों से कथित तौर पर मौत की धमकी प्राप्त हुई. इस बाबत उमरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया. थाने के निरीक्षक जे. आर. चौधरी ने कहा कि चार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान मोहम्मद अयान आतशबाजीवाला, रशीद भूरा और आलिया मोहम्मद नामक एक महिला के रूप में की गई है. यह सभी सूरत के निवासी हैं.
इन तीनों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से अपमानित करना) और 506, 507 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. भाजपा की तत्कालीन प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने पिछले महीने पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद बयान दिया था जिससे बवाल खड़ा हो गया था. शिकायतकर्ता के अनुसार, मनोरंजन पार्क की सोशल मीडिया मार्केटिंग करने वालों ने पार्क के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नपुर शर्मा की तस्वीर डाल दी थी. थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने तस्वीर तत्काल हटा ली थी और माफी मांगी लेकिन गिरफ्तार किये गए तीनों आरोपियों और कुछ अन्य ने उसे इंस्टाग्राम पर, जान से मारने की धमकी दी और कहा कि वह ‘सूरत में रहना चाहता है या नहीं.’
बता दें कि इससे पूर्व भी कई लोगों को सोशल मीडिया पर नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. वहीं राजस्थान के उदयपुर और महाराष्ट्र के अमरावती में हत्या हो चुकी है. उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल तेली की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. वहीं इस घटना के कुछ दिन बाद ही महाराष्ट्र के अमरावती जिले में केमिस्ट की हत्या कर दी गई थी. दोनों ही मामलों में एनआईए जांच कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Nupur Sharma, Surat newsFIRST PUBLISHED : July 16, 2022, 06:22 IST