केउ चीनी खाय केउ खाई ना संसद भवन के लॉन में कैसे कटी निलंबित सांसदों की रात जानिए

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले ने धरना दे रहे निलंबित सांसदों के लिए गाजर का हलवा भेजा, पनीर कांग्रेस के शक्तिसिंह गोहिल की रसोई से आया. डीएमके के तिरुचि शिवा इडली लेकर आए, जबकि तेलंगाना राष्ट्र समिति के सांसदों ने वेजिटेबल सैंडविच भिजवाया. इस दौरान जोश बनाए रखने की कोशिश करने वालों में तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन शामिल रहीं.

केउ चीनी खाय केउ खाई ना संसद भवन के लॉन में कैसे कटी निलंबित सांसदों की रात जानिए
नई दिल्लीः संसद भवन के लॉन में लगातार दूसरे दिन विरोध कर रहे निलंबित सांसदों ने बातचीत, गपशप, चुटकुलों और चाय के अंतहीन प्यालों पर चर्चाओं के बीच अपनी रात गुजारी. इस दौरान जोश बनाए रखने की कोशिश करने वालों में तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन शामिल रहीं. कई फ्लास्क के साथ वह अपने सहयोगियों को चाय पिलाती रहीं. राज्य सभा से निलंबित 23 सांसदों में से एक डोला सेन ने, द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बंगाली में कहा, ‘केउ चीनी खाय, केउ खाई ना. करोर अबर लाल चा ए चाय (कुछ चीनी के साथ चाय लेते हैं. कई नहीं. कुछ लोग काली चाय पसंद करते हैं).’ इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले ने धरना दे रहे निलंबित सांसदों के लिए गाजर का हलवा भेजा, पनीर कांग्रेस के शक्तिसिंह गोहिल की रसोई से आया. डीएमके के तिरुचि शिवा इडली लेकर आए, जबकि तेलंगाना राष्ट्र समिति के सांसदों ने वेजिटेबल सैंडविच भिजवाया. निलंबित सांसदों ने बारी-बारी से धरने का पहला दिन गांधी प्रतिमा के सामने बिताया. जबकि गुरुवार को हुई बारिश ने उन्हें संसद भवन के बरामदे में जाने के लिए मजबूर कर दिया. आपको बता दें कि गांधी प्रतिमा उन 12 राज्यसभा सांसदों के लिए पसंदीदा स्थान था, जो पहले दिन निलंबित होने के बाद पूरे शीतकालीन सत्र के लिए धरने पर थे. सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से तम्बू की व्यवस्था करने का अनुरोध किया टीएमसी की डोला सेन ने कहा, ‘चूंकि मेरे पास पारिवारिक दायित्व नहीं हैं, इसलिए मैं पूरी रात बिताने वाली एकमात्र महिला सांसद हूं. कई लोग सुबह जल्दी आ जाते हैं. उदाहरण के लिए, हमारी पार्टी की सांसद मौसम बेनजीर नूर, जिन्हें एक छोटे बच्चे की देखभाल करनी पड़ती है, सुबह 6 बजे आती हैं.’ बारिश को देखते हुए, कुछ सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से एक हस्तलिखित पत्र में उनके लिए एक तम्बू की व्यवस्था करने का अनुरोध किया, जो नहीं हुआ. Delhi | Suspended MPs during their 50-hour protest in the Parliament complex Total 27 MPs including 23 Rajya Sabha MPs and 4 Lok Sabha MPs have been suspended for “unruly behaviour” during the ongoing Monsoon session of Parliament pic.twitter.com/4oaS4q3mlK — ANI (@ANI) July 29, 2022 आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, जिन्हें बुधवार को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था, ने कहा, ऐसा नहीं है कि हमें इन विरोध प्रदर्शनों को करने में, खुले में रातें बिताने में मजा आता है. लेकिन सरकार ने हमारे पास कोई विकल्प नहीं छोड़ा है. हम लोकतंत्र के मंदिर में ऐसे कैसे उन मुद्दों को उठा सकते हैं जो मायने रखते हैं. अहम सवाल यह है कि संसद में नहीं तो कहां? कोई बंगाली मार्केट से मिठाई लेकर पहुंच रहा, तो किसी ने नाश्ते की व्यवस्था करवाई दिन के दौरान, उच्च सदन में संजय सिंह के सहयोगी, एनडी गुप्ता ने प्रसिद्ध बंगाली मार्केट से निलंबित सदस्यों के लिए मिठाई मंगवाई. साथ ही, आम आदमी पार्टी के सुशील गुप्ता ने धरने के पहले दिन नाश्ते की व्यवस्था की. डोला सेन ने कहा, ‘देखिए, किसी को इस धारणा में नहीं आना चाहिए कि हम यहां पिकनिक मना रहे हैं.’ और उनके स्पष्टीकरण के पीछे एक वाजिब कारण है. गुरुवार को भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि निलंबित सांसदों ने गांधी की प्रतिमा के सामने ‘तंदूरी चिकन’ खाया. इस आरोप का धरना दे रहे निलंबित सांसदों ने जोरदार खंडन किया. टीएमसी सांसद डोला सेन ने कहा, ‘महात्मा की प्रतिमा के सामने मांसाहारी भोजन करने का सवाल ही नहीं है. हमें सदन से जबरदस्ती निकालकर उन्होंने हमारे बीच के बंधन को बढ़ा दिया है. ऐसा लगता है कि सरकार को इसका एहसास हो गया है.’ सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गहराते विभाजन के अन्य संकेत हैं. सितंबर 2020 के विपरीत, जब राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश संसद भवन में गांधी प्रतिमा के सामने धरना दे रहे निलंबित सांसदों के लिए खुद चाय और पराठे लेकर पहुंचे थे, इस बार उन तक पहुंचने का कोई प्रयास नहीं किया गया. धरना दे रहे एक सांसद ने कहा, ‘शाम का ज्यादातर समय मच्छरों को भगाने में बीतता है. उस समय, टेबल फैन भी प्रदान किए गए थे. इस बार मच्छर भगाने वाली दवा भी नहीं दी गई है. सत्ताधारी पार्टी के सांसद भी हमारे साथ बातचीत करने या इलाके में घूमने से बचते हैं.’ लेकिन कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सहित अन्य विपक्षी दलों के नेता आ रहे हैं. लोकसभा सांसद मणिकम टैगोर सहित कांग्रेस सांसदों का एक समूह बुधवार रात निलंबित सांसदों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए धरना स्थल पहुंचा था. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और सपा के रामगोपाल यादव ने भी निलंबित सांसदों के साथ समय बिताया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Indian Parliament, Member of parliament, Parliament Monsoon SessionFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 09:00 IST