कोरोना संक्रमण में फिर से इज़ाफा बीते 24 घंटे में मिले 18930 नए मरीज़ 35 की मौत
कोरोना संक्रमण में फिर से इज़ाफा बीते 24 घंटे में मिले 18930 नए मरीज़ 35 की मौत
Coronavirus: महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना के तीन हजार से ज्यादा केस मिले. उधर दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 600 नए मामले सामने आए और महामारी से एक और व्यक्ति की मौत हो गई
नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है. बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में कोरोना के 18930 नए मरीज़ मिले है. जबकि इस दौरान 35 लोगों की मौत हो गई.
महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना के तीन हजार से ज्यादा केस मिले. बुधवार को यहां 3142 लोगों को वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया. मुंबई में 695 लोग कोरोना से संक्रमति हुए. अब राज्य में एक्टिव केस की संख्या 19981 पर पहुंच गई है.
स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कहा कि तमिलनाडु में कोरोना के 2,743 नए मामले दर्ज किए. मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 1,791 लोग कोरोना से ठीक हुए. राजधानी चेन्नई में 1,062 नए केस सामने आए.
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 600 नए मामले सामने आयए और महामारी से एक और व्यक्ति की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर कम होकर 3.27 प्रतिशत रही. दिल्ली में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 19,38,648 हो गई है और मृतकों की संख्या 26,276 पहुंच गई है. मंगलवार को संक्रमण के 615 मामले दर्ज किये गये थे जबकि तीन लोगों की मौत हुई थी. दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,590 हैं. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 420 मामले दर्ज किये गये थे जबकि संक्रमण दर 5.25 प्रतिशत थी जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: CoronavirusFIRST PUBLISHED : July 07, 2022, 09:34 IST