क्या चुनाव से पहले रेवड़ी कल्चर पर लगना चाहिए बैन सुप्रीम कोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई

पिछली बार सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्च ने चुनाव आयोग पर तल्ख टिप्पणी की थी. सीजेआई एनवी रमण के नेतृत्व वाली तीन जजों की पीठ ने कहा था कि अगर चुनाव आयोग मुफ्त में सामान बांटने वाले दलों का कुछ नहीं कर सकती तो फिर उसे भगवान ही बचाए.

क्या चुनाव से पहले रेवड़ी कल्चर पर लगना चाहिए बैन सुप्रीम कोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई
नई दिल्ली. देश भर में चुनाव से पहले लगभग हर राजनीतिक पार्टियां जनता को अपने पाले में करने के लिए कई तरह के ऐलान करती है. खास कर हर चीज़ मुफ्त में बांटने का प्रचलन सा चल पड़ा है. इसे आम भाषा में ‘रेवड़ी कल्चर’ कहा जाता है. इन ‘मुफ्त उपहारों’ के वादे पर कैसे लगाम लगाया जाए इसको लेकर आज एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इस साल जनवरी में इस मुद्दे को लेकर जनहित याचिका दायर की गई थी. बीजेपी नेता और सीनियर वकील अश्विनी उपाध्याय ने रेवड़ी कल्चर पर बैन लगाने की मांग की है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 06:47 IST