भिवाड़ी में डकैतों ने ज्वेलरी शोरूम में मचाया गदर ज्वेलर की गोली मारकर हत्या

Bhiwadi News : भिवाड़ी में ज्वेलरी शोरूम को लूटने आए डकैतों ने वहां ताबड़तोड़ फायरिंग कर गदर मचा दिया. फायरिंग में शोरूम मालिक के पेट में गोली लग जाने से उसकी मौत हो गई. जबकि उसका भाई और गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया.

भिवाड़ी में डकैतों ने ज्वेलरी शोरूम में मचाया गदर ज्वेलर की गोली मारकर हत्या
अलवर. अलवर से सटे भिवाड़ी इलाके में एक दिन पहले ही आतंकवादी संगठन अल कायदा के ट्रेनिंग सेंटर का खुलासा हुआ है. उसके बाद अब भिवाड़ी में डकैतों ने गदर मचा दिया. भिवाड़ी के सेंट्रल मार्केट में शुक्रवार शाम को ज्वेलरी शोरूम में डकैती डालने आए डकैतों ने वहां ताबड़तोड़ शोरूम मालिक को मौत के घाट उतार दिया. डकैतों ने शोरूम मालिक के पेट में गोली मारी. गोली शोरूम मालिक के पेट के आर-पार निकल गई जिससे उसकी मौत हो गई. फायरिंग की इस वारदात में चार अन्य लोग भी घायल हो गए. डकैती की इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रीय ने बताया कि वारदात शुक्रवार शाम को करीब 7:30 बजे शहर के सेंट्रल मार्केट में स्थित कमलेश ज्वेलर्स की दुकान पर हुई. वहां पांच बदमाश लूटपाट के इरादे से आए थे. उन्होंने आते ही पिस्टल दिखाकर शोरूम स्टाफ को डराया धमकाया और ज्वेलरी एक बैग में भरनी शुरू कर दी. यह देखकर शोरूम स्टाफ उनसे भिड़ गया. इस पर डकैतों वहां ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसके साथ ही स्टाफ को मारने-पीटने लगे. उनमें से तीन के पास पिस्टल थी। एक के पास बंदूक और एक के पास लट्ठ था. फायरिंग में तीन लोगों को लगी गोलियां फायरिंग में शोरूम मालिक जय सिंह सोनी समेत उनके भाई मधुसूदन उर्फ सागर और गार्ड अजान यादव के भी गोली लगी. एक गोली जय सिंह के पेट को चीरते हुए आर-पार हो गई. फायरिंग की आवाज सुनकर शोरूम के बाहर भीड़ एकत्र हो गई. बाद में हमलावर मिनटों में वहां ज्वेलरी से भरा बैग लेकर फरार हो गए. डकैती की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक हमलावर वहां से भाग चुके थे. शोरूम मालिक ने गुरुग्राम पहुंचने से पहले तोड़ दिया दम बाद में जय सिंह, मधुसूदन और अजान समेत दो अन्य घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहां जय सिंह, मधुसूदन और अजान की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार देकर तत्काल गुरुग्राम रेफर कर दिया गया. लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही जय सिंह की रास्ते में मौत हो गई. डकैतों की मारपीट के शिकार हुए वैभव सोनी और ब्रज मोहन को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. डकैत एक कार में सवार होकर आए थे. मधुसूदन के गोली हाथ में और गार्ड अजान के कंधे में लगी है. वारदात के दौरान बाहर खड़े लोग वीडियो बनाते रहे शोरूम में मचे इस गदर के दौरान बाहर खड़े लोग वीडियो बनाते रहे. घटना के बाद एसपी ज्येष्ठा मैत्रीय खुद मौके पर पहुंची और वहां का जायजा लिया. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीमों का गठन किया है. पुलिस की टीमें आरोपियों के पीछे लगी हुई है. लेकिन फिलहाल उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस शोरूम और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी टीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. Tags: Alwar News, Jewelers looted, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 09:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed