देहरादून को डेंगू से मिली राहत तो बुखार-चिकनगुनिया ने बढ़ाई टेंशन जानें पूरा मामला
देहरादून को डेंगू से मिली राहत तो बुखार-चिकनगुनिया ने बढ़ाई टेंशन जानें पूरा मामला
दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सीएमएस डॉ.वाई रिजवी ने जानकारी दी कि इन दिनों मेडिसिन ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ी है. बुखार के जितने भी मरीज आ रहे हैं, उनमें से 50 फीसदी मरीज चिकनगुनिया के हैं.
रिपोर्ट- हिना आज़मी
देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में डेंगू के मरीज लगातार घट रहे हैं, लेकिन सरकारी अस्पताल में वायरल और चिकनगुनिया के मरीज बड़ी संख्या में आ रहे हैं. इस समय वायरल फीवर के रोजाना 300-400 मरीज, तो चिकनगुनिया के भी दर्जनों मरीज अस्पताल आ रहे हैं. दरअसल बुखार, खांसी-जुकाम की बड़ी वजह बदलता हुआ मौसम है.
सीनियर फिजिशियन डॉ. अमरजीत कौल ने बताया कि डेंगू के मरीजों में कमी आई है, लेकिन मौसम बदलने के चलते वायरल फीवर के मरीज आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि शरीर दर्द, जोड़ों में दर्द, बुखार जैसे लक्षणों के मरीज आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. इस समय खानपान का ध्यान रखें. डिहाइड्रेशन न होने दें, इसके लिए आप समय-समय पर तरल पेय पदार्थ लेते रहें.
दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सीएमएस डॉ. वाई रिजवी ने जानकारी दी कि इन दिनों मेडिसिन ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ी है. बुखार के जितने भी मरीज आ रहे हैं, उनमें से 50 फीसदी मरीज चिकनगुनिया के हैं. अस्पताल प्रशासन सभी मरीजों का इलाज कर रहा है. अस्पताल में सभी दवाइयां उपलब्ध हैं.
चिकनगुनिया के लक्षण
चिकनगुनिया को हड्डीतोड़ बुखार भी कहा जाता है, क्योंकि इसमें हड्डियों में काफी दर्द होता है. इसके कई लक्षण होते हैं. इसमें शुरुआती लक्षण तेज बुखार आना है. चिकनगुनिया में बुखार 102 डिग्री से लेकर 104 डिग्री तक पहुंच जाता है. इसमें फीवर हफ्ते भर या 10-15 दिनों तक भी रह सकता है. इसमें उल्टियां भी हो सकती हैं. इसके साथ ही, जोड़ों में तेज दर्द इस बीमारी का सबसे प्रमुख लक्षण होता है. आपको दर्द के साथ सूजन भी आ सकती है. जरूरी नहीं है कि हर किसी के शरीर पर चिकनगुनिया से रैशेज हों, लेकिन कई लोगों को रैशेज और उनमें खुजली हो सकती है. अगर इस तरह के लक्षण आप महसूस करें, तो फौरन नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Dehradun news, Dengue alert, Dengue feverFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 17:35 IST