Almora: अल्‍मोड़ा के जागेश्वर धाम में दिखा भक्‍तों का जोश हर ओर गूंजा हर हर महादेव

Jageshwar Dham: जागेश्वर मंदिर के पुजारी गिरीश भट्ट बताते हैं कि सावन माह में यहां पूजा करने से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस माह में देश-विदेश से भोलेनाथ के भक्त यहां आते हैं.

Almora: अल्‍मोड़ा के जागेश्वर धाम में दिखा भक्‍तों का जोश हर ओर गूंजा हर हर महादेव
रिपोर्ट- रोहित भट्ट अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम (Jageshwar Dham Almora) में हर महीने हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. देखा जाए तो सावन माह में जागेश्वर मंदिर में पूजा करने का विशेष महत्व है. भगवान भोलेनाथ को समर्पित जागेश्वर धाम अल्मोड़ा शहर से तकरीबन 40 किलोमीटर की दूरी पर है. सावन के पहले सोमवार पर मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली. श्रद्धालु दूर-दूर से पूजा-अर्चना करने के लिए यहां पहुंचे. माना जाता है कि यहां सावन के महीने में पार्थिव पूजा और रुद्राभिषेक करने से मनोकामना पूरी होती है. सोमवार को जागेश्वर धाम में करीब 1000 श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के दर्शन किए और आशीर्वाद मांगा. इस मौके पर मंदिर परिसर में श्रावणी मेले का भी आयोजन किया जाता है. मेले में कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. स्थानीय लोग भी मेला देखने पहुंचते हैं. जागेश्वर मंदिर के पुजारी गिरीश भट्ट बताते हैं कि सावन माह में यहां पूजा करने से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस माह में देश-विदेश से भोलेनाथ के भक्त यहां आते हैं. लोग अपनी मनोकामना लेकर यहां आते हैं और सच्चे मन से मांगी गई हर मन्नत यहां पूरी होती है. श्रद्धालु पार्थिव पूजा, रुद्राभिषेक और अन्य प्रकार की पूजा के लिए भी यहां पहुंचते हैं. भगवान शिव के दर्शन करने पहुंचीं श्रद्धालु प्रिया ने कहा कि वह कई बार मंदिर आने के बारे में सोच चुकी थीं. आखिरकार बाबा ने उन्हें अपनी दर पर बुला ही लिया.बाबा के दर्शन करने से काफी खुशी हुई है. हर बार यही मनोकामना है कि बाबा दर पर बुलाते रहें. दो साल बाद भक्‍तों से गुलजार हुआ जागेश्वर धाम जागेश्वर धाम की प्रबंधक पंत ज्योत्सना पंत ने बताया कि सावन को लेकर कई दिनों से तैयारी चल रही थी और पिछले दो साल से कोरोना के चलते भी पूजा-अर्चना नहीं हुई थी, तो इस बार सावन माह में काफी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. इसको लेकर तमाम प्रकार की तैयारी की हुई है. श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए करीब एक किलोमीटर पहले श्रद्धालुओं के लिए शटल सेवा चलाई गई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Almora News, Lord ShivaFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 17:37 IST