घर में रख लें खाने-पीने का सामान 25 से 28 मई तक मचेगा हाहाकार रहें अलर्ट
घर में रख लें खाने-पीने का सामान 25 से 28 मई तक मचेगा हाहाकार रहें अलर्ट
IMD Orange Alert: बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान रेमल तेजी से आगे बढ़ रहा है. इससे पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटवर्ती इलाकों के साथ ही पूर्वोत्तर के राज्यों में भी तेज हवा चलने और भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है.
हाइलाइट्स बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात रेमल लगातार आगे बढ़ रहा पूर्वोत्तर भारत में इसका व्यापक असर पड़ने की आशंका भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है
अगरतला. त्रिपुरा सरकार ने मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से अगले 48 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश, तेज हवाएं और तूफान की चेतावनी जारी किए जाने के बाद सभी 8 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न होने वाले कम दबाव के क्षेत्र के शनिवार को चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है.
त्रिपुरा के अतिरिक्त सचिव (राजस्व) तमल मजूमदार ने कहा, ‘चक्रवाती तूफान के प्रभाव के कारण 25 मई से 28 मई तक त्रिपुरा में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान है.’ उन्होंने आगे बताया कि 26 मई को दक्षिण त्रिपुरा, गोमती, धलाई, सिपाहीजला और पश्चिम त्रिपुरा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. राजस्व सचिव ने कहा कि इसे देाते हुए एहतियाती उपाय के रूप में इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
सावधान! आ रहा है रेमल तूफान… पश्चिम बंगाल से लेकर बिहार तक मचाएगा गदर, जानें 10 बड़ी बातें
घरों में रख लें जरूरी सामान बच्चों और बुजुर्गों के लिए आवश्यक दवाएं. खाने-पीने की सामग्री को पहले से ही स्टोर कर लें. जलावन जैसे रसोई गैस सिलेंडर या लकड़ियां रख लें. बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था कर लें. जिला आपात विभाग के नंबर्स अपने पास रखें.
50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी हवा
राजस्व विभाग के अतिरिक्त सचिव तमल मजूमदार ने बताया कि 27 मई को गरज-चमक के साथ 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाएं और भारी बारिश से दक्षिण त्रिपुरा, गोमती, धलाई, सेपाहिजाला और पश्चिम त्रिपुरा जिले प्रभावित हो सकते हैं. 28 मई को उत्तरी त्रिपुरा, उनाकोटि और धलाई जिलों में गरज-चमक और भारी बारिश के साथ आंधी आने का अनुमान है.
NDRF-SDRF अलर्ट पर
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने NDRF और SDRF को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. तमल मजूमदार ने कहा, ‘सभी जिलाधिकारियों को किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया गया है. उन्हें अलर्ट के मद्देनजर एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल), एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल), त्रिपुरा स्टेट राइफल्स, दमकल विभाग और अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों को तैयार रखने के लिए कहा गया है.’
FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 14:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed