बर्थ डे मनाया आधी रात किशोर खेलने लगा पबजी तभी हुआ ऐसा घर में पसरा मातम

नागपुर में एक 16 साल के लड़के ने अपना जन्मदिन मनाया और फिर दोस्त के साथ पबजी खेलने के लिए बाहर चला गया. तभी एक ऐसा हादसा हुआ कि उसके पूरे परिवार में मातम छा गया.

बर्थ डे मनाया आधी रात किशोर खेलने लगा पबजी तभी हुआ ऐसा घर में पसरा मातम
नागपुर. नागपुर में एक 16 साल के लड़के ने अपना जन्मदिन मनाया और फिर दोस्त के साथ पबजी खेलने के लिए बाहर चला गया. तभी एक ऐसा हादसा हुआ कि उसके पूरे परिवार में मातम छा गया. बताया गया कि मंगलवार सुबह करीब 4 बजे 16 वर्षीय एक लड़का अंबाझरी बांध के खुले पंप चैंबर में गिर गया और उसकी मौत हो गई. आधी रात को अपने परिवार के साथ जन्मदिन मनाने के बाद वह करीब 3 बजे चुपके से बाहर निकला और अपने एक दोस्त के घर चला गया. दोस्त ने पुलिस को बताया कि जरीपटका में 15-20 मिनट तक घूमने के बाद उन्होंने शंकर नगर स्क्वायर जाकर पोहा खाने का फैसला किया. हालांकि, उन्हें पता चला कि पोहा स्टॉल अभी खुला नहीं है और वे अंबाझरी झील पर चले गए और वहां पबजी खेला. गेम खेलने के बाद उन्होंने वापस पोहा स्टॉल पर जाने का फैसला किया. अंबाझरी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनायक गोले ने कहा कि ‘जबकि उसका दोस्त उसके आगे चल रहा था, 16 वर्षीय लड़का उसके पीछे-पीछे चल रहा था, वह अभी भी अपने खेल में मगन था.’ गोले ने कहा कि वह खुला पंप चैंबर नहीं देख पाया और उसमें गिर गया. अंबाझरी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ उपनिरीक्षक गोले ने कहा कि एक जोरदार छींटे की आवाज आई. दोस्त ने पीछे मुड़कर गहरे गड्ढे में झांका, लेकिन 16 वर्षीय किशोर को नहीं देख सका. Ground Report : ‘अच्‍छा हुआ जो बस खाई में गिर गई, तभी जिंदा बच पाए, वरना आतंकवादी सबको मार डालते’… पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुआ पुलकित शाहदादपुरी टहलते हुए अपने मोबाइल पर पबजी खेल रहा था और उसने खुला पंप चैंबर नहीं देखा और उसमें गिर गया. दोस्त ने पास के एक गार्ड को इसकी सूचना दी और पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने नागपुर नगर निगम के दमकल कर्मियों की मदद से शव को निकाला और पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया. लड़के ने हाल ही में कक्षा 10 की परीक्षा पास की थी और कक्षा 11 में प्रवेश लेने की तैयारी कर रहा था. उसके पिता हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं.इस मौत ने अंबाझरी झील में सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर किया. स्थानीय लोगों ने इस त्रासदी के लिए नागपुर नगर निगम को दोषी ठहराया. क्योंकि नगर निगम झील का संरक्षक है और वहाँ सुरक्षा उपायों के लिए जिम्मेदार है. Tags: Big accident, Nagpur, Nagpur newsFIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 13:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed