कुतुब मीनार से ऊंचा है नोएडा का टिवन टावर गिरेगा तो निकलेगा 35 हजार टन मलबा
कुतुब मीनार से ऊंचा है नोएडा का टिवन टावर गिरेगा तो निकलेगा 35 हजार टन मलबा
Twin Towers Latest Update: नोएडा (Noida) में बने सुपरटेक के ट्विन टावरों (Supertech Tiwn Tower) को 28 अगस्त को ढहा दिया जाएगा. यह देश की सबसे ऊंची इमारत होगी, जिसे सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अवैध घोषित किया है. इस बिल्डिंग को मात्र 15 सेकेंड में ढहा दिया जाएगा. नोएडा के सेक्टर 93ए में बनी इस इमारत को गिराए जाने से पहले जान लीजिए कुछ और अहम बातें...
हाइलाइट्स1. ट्विन टावर्स को ढाहने के लिए 3700 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह 9 से 10 सेकेंड में एक साथ ब्लास्ट होंगे. इसके 5 सेकेंड बाद यानी कुल 15 सेकेंड्स में 100 मीटर से ऊंची इमारत जमींदोज हो जाएगी.2. सुपरटेक ट्विन टावर्स देश में बने अवैध ढांचों में सबसे बड़ा है, जिसे अगले कुछ दिनों में जमींदोज कर दिया जाएगा. इसके पहले गुजरात, तेलंगाना जैसे राज्यों में बड़े सीमेंटेड निर्माण गिराए जा चुके हैं.3. मुंबई की इडीफस इंजीनियरिंग और दक्षिण अफ्रीका की जेट डिमॉलिशन को इमारत गिराने का काम दिया गया है. कंपनी का कहना है कि टावर के ढहने से उठने वाला धूल का गुबार 10 मिनट तक वातावरण में रहेगा.4. दोनों कंपनियों के पास बड़े सीमेंटेड ढांचों को गिराने का लंबा अनुभव है. केरल में अवैध रिहायशी कॉम्प्लेक्स मराडू, तेलंगाना का सचिवालय और पुरानी सेंट्रल जेल और गुजरात का पुराना मोटेरा स्टेडियम जैसे कई बड़े निर्माण को ये कंपनियां विस्फोट से गिरा चुकी हैं. 5. जिन दो अवैध टावरों को तोड़ा जाना है, उनमें अपेक्स टावर 32 मंजिला है. वहीं सियेन टावर 29 मंजिली इमारत है. टावरों के ढहने से निकलने वाला मलबा ढोने के लिए नोएडा अथॉरिटी ने 1200 से 1300 ट्रकों का इंतजाम किया है.6. सुपरटेक टावर्स के ढहने से कुल 35000 टन मलबा निकलना है, जिसमें से 21000 क्यूबिक मीटर मलबा नोएडा में अलग-अलग स्थानों पर डंप किए जाएंगे. नोएडा अथॉरिटी के जीएम (प्लानिंग) इश्तियाक अहमद के मुताबिक इतनी मात्रा में निकलने वाले मलबे को डंप करने के लिए 5-6 हेक्टेयर जमीन चिह्नित कर ली गई है.7. अवैध टावरों के ढहने से न सिर्फ सीमेंटेड मलबा बाहर आएगा, बल्कि लगभग 4000 टन स्टील यानी लोहा भी निकलेगा. इसका दोबारा इस्तेमाल कैसे किया जाए, यह जिम्मेदारी भी दोनों कंपनियों को सौंपी गई है.8. अपेक्स टावर में कुल 18 फ्लोर पर विस्फोटक लगाए गए हैं, जहां ब्लास्ट होगा. वहीं सियेन टावर में एक ही ब्लास्ट फ्लोर है, जहां विस्फोटक लगाए गए हैं. 9. सुपरटेक के टावरों के ध्वस्त होने से आसपास की इमारतों को नुकसान न पहुंचे, इसके भी इंतजाम किए गए हैं. इन टावरों के पास इमेरेल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसायटी है. इनकी सुरक्षा के लिए जियो-टेक्सटाइल कवरिंग सिस्टम इस्तेमाल किया जा रहा है. यानी लोहे के तारों और विशेष प्रकार के कपड़े से इन इमारतों को कवर किया जाएगा.10. ट्विन टावर का मलबा और धूल यहां-वहां न जाए इसके लिए लोहे के कंटेनर की 30 फुट ऊंची दीवार खड़ी की जा रही है. वहीं धूल रोकने के लिए फायर हाईड्रेंट लगाए जाएंगे.
नोएडा. तारीख- 28 अगस्त, समय- 15 सेकेंड…! दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोग इन आंकड़ों से वाकिफ होंगे. यह टाइम लाइन सुपरटेक के अवैध ट्विन टावर्स को ध्वस्त करने की है. नोएडा के सेक्टर 93ए में बनी इस अवैध इमारत को ढहाने की तारीख तय हो गई है. 28 अगस्त. दो निजी कंपनी को इसका जिम्मा दिया गया है. कंपनी का दावा है कि उसने इतना बारूद लगाया है कि ट्विन टावर ताश के पत्तों की तरह ढह जाएंगे. सुपरटेक ट्विन टावर्स ऊंचाई में दिल्ली के ऐतिहासिक कुतुब मीनार से भी बड़े हैं. यह देश के सर्वाधिक ऊंचे सीमेंट के ढांचों में से एक है, जिसे ढहाया जाएगा. टावर्स के गिरने से पहले इससे जुड़ी कुछ खास बातों पर आइए डालते हैं एक नजर.
स्त्रोत पीटीआई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 16:01 IST