चमचमाती कार लेकर घूमता था अहमद नहीं था बस एक कागज फिर तलाशी हुई तो
Kerala News: केरल के कोझिकोड में पुलिस ने बिना दस्तावेजों वाली कार से चार करोड़ रुपये बरामद किए. कार में निजिन अहमद और राघवेंद्र सवार थे. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की है.
