कर्नाटक में 21 दिनों तक चलेगी भारत जोड़ो यात्रा ये है कांग्रेस का मास्टर प्लान
कर्नाटक में 21 दिनों तक चलेगी भारत जोड़ो यात्रा ये है कांग्रेस का मास्टर प्लान
12 मार्च तक करीब 150 दिन चलने वाली यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करेगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के जरिए देश भर का करीब 3500 किमी का सफर तय किया जाएगा.
राहुल गांधी 7 सितंबर को चेन्नई के पेरुंबदुर स्मारक के पास पिता राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. 1991 में इसी जगह पर राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी. पिता को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद कांग्रेस नेता कन्याकुमारी में भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ करेंगे. इस यात्रा को पार्टी की अब तक के सबसे बड़े अभियान के तौर पर प्रस्तुत किया जा रहा है. कांग्रेस ने यात्रा के लिए लोगो, टैगलाइन और पर्चे व वेबसाइट जारी किए हैं. राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली इस पदयात्रा के लिए ‘मिले कदम, जुड़े वतन’ नारा दिया गया है.
भारत जोड़ो यात्रा कैसे और कब से…
यह पदयात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू होकर जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी. तमिलनाडु में यात्रा 7 से 10 सितंबर तक चार दिन रहेगी. इसके बाद अगले दिन यात्रा केरल से आगे बढ़ेगी. कर्नाटक में 21 दिनों तक चलने वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राज्य का करीब 511 किमी क्षेत्र कवर करेगी. यह यात्रा राज्य के आठ जिलों में पहुंचेगी. रोजाना तय की जाने वाली दूरी स्थानीय परिस्थितियों और स्थानीय स्तर पर किए जाने वाले दौरों के आधार पर तय की जाएगी. 12 मार्च तक करीब 150 दिन चलने वाली यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करेगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के जरिए देश भर का करीब 3500 किमी का सफर तय किया जाएगा.
यात्रा को लेकर क्या तैयारियां
सुरक्षा अधिकारी जल्दी ही श्रीपेरुंबदूर स्मारक का दौरा करेंगे. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक पार्टी की राष्ट्रव्यापी यात्रा के मकसद को ध्यान में रखते हुए श्रीपेरंबदूर में उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए काम किया जा रहा है.
राहुल ने 150 सामाजिक संगठनों से योगदान का किया आह्वान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को एक सम्मेलन में सिविल सोसाइटी के सदस्यों के साथ बैठक की, जहां कन्याकुमारी से कश्मीर तक पार्टी की आगामी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की योजनाओं को साझा किया गया और उन पर विचार-विमर्श किया गया. ‘भारत जोड़ी यात्रा कॉन्क्लेव’ में अरुणा रॉय, सैयदा हमीद, शरद बिहार, पीवी राजगोपाल, बेजवाड़ा विल्सन, देवनूरा महादेवा, जीएन देवी और योगेंद्र यादव जैसे 150 से अधिक नागरिक समाज संगठनों, पेशेवरों और यूनियनों ने भाग लिया. .
दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में हुई बैठक के दौरान योगेंद्र यादव, जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह समेत कई प्रमुख नागरिक समाज के सदस्य और राजनीतिक नेता मौजूद थे. इससे पहले सिंह ने नागरिक समाज के प्रतिनिधियों को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का विवरण प्रस्तुत किया और जनहित के मुद्दों पर आवाज उठाने वालों को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bharat Jodo Yatra, Congress, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 15:58 IST