कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने दिया इस्तीफा पार्टी पर ही लगाए आरोप
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने दिया इस्तीफा पार्टी पर ही लगाए आरोप
कांग्रेस (Congress) पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल (Jaiveer Shergill) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Interim President Sonia Gandhi) को भेजे गए पत्र में उन्होंने पार्टी पर ही आरोप लगाए हैं.
हाइलाइट्सकांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल का इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा इस्तीफा जयवीर शेरगिल ने कांग्रेस पर ही निशाना साधा
नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल (Jaiveer Shergill) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Interim President Sonia Gandhi) को भेजे गए पत्र में उन्होंने पार्टी पर ही आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि निर्णय लेना अब जनता और देश हित के लिए न होकर बल्कि यह चाटुकारिता में लिप्त और लगातार जमीनी हकीकत की अनदेखी करने वाले व्यक्तियों के स्वार्थी हितों से प्रभावित है.
शेरगिल के पत्र में कहा गया है कि मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि निर्णय लेना अब जनता और देश के हितों के लिए नहीं है, बल्कि यह चाटुकारिता में लिप्त और लगातार जमीनी हकीकत की अनदेखी करने वाले व्यक्तियों के स्वार्थी हितों से प्रभावित है. ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें पिछले कुछ महीनों से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की अनुमति नहीं दी गई थी. यह पार्टी के दिग्गजों गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा द्वारा पार्टी में उन्हें सौंपी गई भूमिका से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद आया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Congress, Interim President Sonia GandhiFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 15:58 IST