Viral Video News: दिल्ली एयरपोर्ट पर एक रूसी कंटेंट क्रिएटर लड़की को खौफ का सामना करना पड़ा. उसने अपने एक शेयर वीडियो में दावा किया है कि आईजीआई एयरपोर्ट पर एक पासपोर्ट नियंत्रण अधिकारी ने उसे फोन करने के लिए बोला. डिनारा नाम की लड़की, एक इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर है. उसने अपने वीडियो में कहा अधिकारी ने उसके बोर्डिंग पास पर उसका मोबाइल नंबर लिख कर कहा था कि अगली बार जब वह भारत में हो तो उसे कॉल करे.
रूस की इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर डिनारा के 80,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं. वह ट्रैवलिंग करना पसंद करती हैं, वह अक्सर भारत आते रहती हैं, क्योंकि विविधता वाले इस देश से उन्हें काफी लगाव है. डिनारा ने अपने फॉलोवर्स से पूछा कि क्या उस अधिकारी का व्यवहार उचित था? वीडियो में उसने कहा, ”एक पासपोर्ट नियंत्रण अधिकारी ने मेरे टिकट पर अपना फोन नंबर लिखा है और मुझसे कहा है कि अगली बार जब मैं भारत आऊं तो ‘मुझसे संपर्क करें.’ अरे यार, ये कैसा बर्ताव है?
पाकिस्तान की नापाक साजिश पर ATS और NCB ने फेरा पानी, 600 करोड़ का पकड़ा गया ड्रग्स
डिनारा ने अपने वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, ”क्या यह व्यवहार उचित था?” 15 घंटे पहले अपलोड किये गए इस वीडियो को अब तक 1200 से अधिक लोगों ने लाइक किया है और कई लोगों ने इसपर कमेंट किया है. वीडियो के टेक्स्ट में उन्होंने लिखा है, ‘मैं स्तब्ध हूं. क्या आप गंभीर हैं? दिल्ली हवाई अड्डे पर पासपोर्ट नियंत्रण अधिकारी चाहता था कि मैं उसे फोन करूं.’ View this post on Instagram
A post shared by Dinara ~ traveller, India lover (@dijidol)
वीडियो पर कई यूजरों ने भी कमेंट किया है. लोगों ने उस अधिकारी की आलोचना की है. एक यूजर ने लिखा, ‘यह अनुचित है. ड्यूटी पर तैनात अधिकारी को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए.’ एक अन्य ने लिखा, ‘बहुत अनैतिक है, हमें माफ कर दिजिएगा, आपको इससे गुजरना पड़ा.’ एक अन्य ने लिखा, ‘उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी, हम उनके व्यवहार के लिए माफी मांगते हैं.’
.
Tags: Ajab Gajab, Latest viral video, TrendingFIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 18:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed