कहानी सुनाली की जिसके आगे झुका कानून CJI सूर्यकांत ने कही दिल छूने वाली बात
Sunali Khatun Bangladesh Deportation Case: नेशनल सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए एजेंसियों ने भारत में रह रहे अवैध बांग्लादेशियों की पहचान कर उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू की है. इसी अभियान के तहत साल के शुरुआती महीनों में सुनाली खातून नाम की एक महिला को वापस बांग्लादेश भेज दिया गया. वह गर्भवती थीं. कुछ दिनों पहले ही बांग्लादेश की अदालत ने सुनाली को भारतीय नागरिक करार दे दिया. इससे उनकी समस्या काफी बढ़ गई थी. सुप्रीम कोर्ट में मामला पहुंचा और अब देश की सर्वोच्च अदालत से उन्हें राहत पहुंचाने वाली खबर सामने आई है.