मौत के 10 साल बाद जीवित हुई सिंगर की आवाज AI ने कर दिया कमाल
AI (artificial intelligence) तकनीकि के जरिए अब तक सब कुछ संभव हो रहा है. AI मरे हुए इंसान को भी जमीं पर लाकर खड़ा कर रहा है और इसी बीच अब इस तकनीकि ने एक ऐसे सिंगर की आवाज में गाना रिक्रिएट किया है जिसकी मौत 11 साल पहले ही गई थी.
