#WhiteTshirtArmy: NEET और NET के बीच राहुल गांधी ने क्यों शुरू किया यह अभियान

राहुल गांधी एक सफेद सादी टीशर्ट में ही नजर आते हैं. ऐसा क्यों? अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वह इसे लेकर चर्चित भी हुए. 19 जून को राहुल गांधी ने अपने जन्मदिन पर बताया कि आखिर क्यों वह केवल इसी रंग की टीशर्ट पहनते हैं....

#WhiteTshirtArmy: NEET और NET के बीच राहुल गांधी ने क्यों शुरू किया यह अभियान
राहुल गांधी एक सफेद सादी टीशर्ट में ही नजर आते हैं. ऐसा क्यों? अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वह इसे लेकर चर्चित भी हुए. 19 जून को राहुल गांधी ने अपने जन्मदिन पर बताया कि आखिर क्यों वह केवल इसी रंग की टीशर्ट पहनते हैं. राहुल गांधी ने बाकायदा एक वीडियो पोस्ट करके कहा कि वह इसलिए केवल सफेद ही रंग की टीशर्ट पहनते हैं क्योंकि यह ‘पारदर्शिता’ और ‘सादगी’ को दर्शाती है. कथित पेपर लीक को लेकर विरोध प्रदर्शन और गुस्से के बीच राहुल गांधी अब इसी बात का सहारा ले रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपने जन्मदिन पर सफेद टीशर्ट अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत अपने समर्थकों से साधारण कपड़े पहनने का आह्वान किया है. सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी के पास पिछले साल से टी-शर्ट अभियान का विचार था लेकिन चुनाव परिणामों से उत्साहित और एनईईटी/एनईटी विरोध प्रदर्शनों में फायदा उठाने की उम्मीद से कांग्रेस नेता को लगता है कि अब इसे शुरू करने का समय आ गया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में राहुल गांधी बोलते देखे जा रहे हैं कि सफेद टी-शर्ट मेरे लिए पारदर्शिता, दृढ़ता और सरलता का प्रतीक है. उन्होंने लोगों से हैशटैग #WhiteTshirtArmy का उपयोग करके अपने जीवन में इन मूल्यों के महत्व को समझाते हुए एक वीडियो भेजने के लिए कहा. अपनी इस पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग उन्हें जवाबी वीडियो भेजेंगे उन्हें उनकी ओर से एक सफेद टीशर्ट मिलेगी. इन पर ‘आरजी’ हस्ताक्षर होंगे. वैसे इस अभियान की टाइमिंग खास है. कथित पेपर लीक और अनियमितताओं को लेकर युवाओं में काफी गुस्सा है, जिसके कारण यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करनी पड़ी और एनईईटी-यूजी 2024 को रद्द करने की मांग उठने लगी है. कांग्रेस दरअसल भविष्य के मतदाता तैयार कर रही है. यह पीएम मोदी के पिछले कार्यकाल में नमो ऐप पर ‘मोदी शर्ट’ अभियान की तरह एक आभास देता है. जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद। मुझसे अक्सर पूछा जाता है कि मैं हमेशा ‘सफेद T-shirt’ क्यों पहनता हूं – यह T-shirt मेरे लिए पारदर्शिता, दृढ़ता और सरलता का प्रतीक है। आपके जीवन में ये मूल्य कहां और कितनी उपयोगी हैं ये #WhiteTshirtArmy इस्तेमाल कर मुझे एक… pic.twitter.com/B89cI2zDEu — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 19, 2024

बीजेपी से उलट कांग्रेस के पास कैडर स्तर के कार्यकर्ता नहीं हैं. टी-शर्ट अभियान शुरू करने का उद्देश्य उन युवाओं को बुलाना और इकट्ठा करना है जो पेपर लीक, बढ़ती कीमतों और बेरोजगारी जैसे मुद्दों से निराश हैं. कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनावों में अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए राहुल गांधी की दो भारत जोड़ो यात्राओं को श्रेय देती है. शांति को दर्शाने वाले रंग के सवाल के साथ कांग्रेस को उम्मीद है कि यह रंग भाजपा के ‘भगवा’ प्रयास का जवाब हो सकता है.