गले में रुद्राक्ष और भगवा लुंगी पहने महाकुंभ में दिखा ये मशहूर अभिनेता
प्रयागराज में जारी महाकुंभ में भगदड़ के बाद भी लोगों का वैसा ही आना-जाना बना हुआ है. हाल ही में साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता विजय देवरकोंडा ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई. उन्होंने अपनी मां माधवी के साथ गंगा में स्नान किया है और दोनों मां- बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
![गले में रुद्राक्ष और भगवा लुंगी पहने महाकुंभ में दिखा ये मशहूर अभिनेता](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/vijay-deverkonda-2025-02-37f186320cad1f9bc4fce02b095ab154-3x2.jpg)