यूपी के इस शहर में सिंगापुर जैसा माहौल शाम होते ही लग जाता है मजमा

Funland Exhibition in Sultanpur: फनलैंड प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार की दुकानों ने लोगों को आकर्षित किया है, खासकर गृह सजावट के सामानों में. इनमें लकड़ी की सुराही, हैंगवाल, ट्रे और डिजाइनिंग फर्नीचर शामिल है. अगर प्रदर्शनी घूमते वक्त भूख लगे, तो प्रदर्शनी परिसर में ही खान-पान की दुकानें भी उपलब्ध हैं.

यूपी के इस शहर में सिंगापुर जैसा माहौल शाम होते ही लग जाता है मजमा
सुल्तानपुर / विशाल तिवारी: सुल्तानपुर जिला मुख्यालय पर एक अनोखी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, जो इन दिनों सुल्तानपुर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इस प्रदर्शनी को सिंगापुर सिटी की तर्ज पर “फनलैंड प्रदर्शनी” नाम दिया गया है, जिसमें गृह सजावट, लकड़ी के उत्पाद और मनोरंजन के कई सामान सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं. शाम के समय यहां लोगों की भीड़ उमड़ रही है. खासकर बच्चों के लिए लगाए गए आकर्षक झूले दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं. प्रदर्शनी स्थल पर दिन भर तैयारियों का दौर चलता है, ताकि शाम को लोगों के मनोरंजन में कोई कमी न रह जाए. इसमें पुरुष कर्मचारियों के साथ-साथ महिला कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है, जो प्रदर्शनी के प्रबंधन में अपना योगदान दे रही हैं. स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित की है. प्रदर्शनी में क्या है खास? फनलैंड प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार की दुकानों ने लोगों को आकर्षित किया है, खासकर गृह सजावट के सामानों में. इनमें लकड़ी की सुराही, हैंगवाल, ट्रे और डिजाइनिंग फर्नीचर शामिल है. अगर प्रदर्शनी घूमते वक्त भूख लगे, तो प्रदर्शनी परिसर में ही खान-पान की दुकानें भी उपलब्ध हैं. प्रदर्शनी का समय पहले प्रदर्शनी शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक खुली रहती थी. लेकिन अब इसका समय बदलकर शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक कर दिया गया है. Tags: Local18, Sultanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 09:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed