सुल्तानपुर : आप नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एमपी एमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इसके बाद संजय सिंह की तरफ से पेश जमानत अर्जी पर सुनवाई की गई. हालांकि कोर्ट की तरफ से उन्हें राहत देते हुए उनकी जमानत याचिका को मंजूर कर लिया गया. संजय सिंह पर यह मामला बिना परमिशन जनसभा करने को लेकर था.
दरअसल, बीते पंचायत चुनाव में बिना अनुमति के परमीशन जनसभा करने पर संजय के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन का भी उन पर आरोप है. यह मामला बंधुआ कला थानाक्षेत्र के हसनपुर गांव से हुआ था. संजय सिंह के खिलाफ अदालत की ओर से जमानती वारंट जारी कर दिया गया था. जिसके बाद संजय सिंह अदालत की सख्ती को देखते हुए इस मामले में आज ही कोर्ट में हाजिर हो गए. हालांकि मामले की सुनवाई 15 जुलाई को होनी थी.
कोर्ट में पेश होकर संजय सिंह की ओर से जमानत याचिका दाखिल कर दी गई, जिसे स्वीकारते हुए उन्हें जमानत और मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया गया.
Tags: AAP leader Sanjay Singh, Sanjay singh, Sultanpur newsFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 15:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed