यूपी के 4 शहरों में शुरू होगी नई टोल वसूली! 20 साल चुकाना होगा पैसा
यूपी के 4 शहरों में शुरू होगी नई टोल वसूली! 20 साल चुकाना होगा पैसा
UP New Toll Plaza : एनएचएआई ने यूपी के 4 शहरों को जोड़ने वाले हाईवे पर टोल वसूली शुरू करने की तैयारी कर ली है. इन हाईवे को निजी कंपनियों को सौंपा जाएगा और अगले 20 साल तक यह कंपनियां वाहन मालिकों से टोल की वसूली करेंगी.
हाइलाइट्स NHAI ने देशभर के करीब 800 किलोमीटर लंबे हाईवे बेचने का प्लान बनाया है. कंपनियां अगले 20 साल तक इस पर चलने वाले वाहन चालकों से टोल वसूलेंगी. यूपी में कुल 333.4 किलोमीटर के हाईवे को टोल वसूली के लिए सौंपा जाना है.
नई दिल्ली. यूपी के 4 बड़े शहरों के बीच आने-जाने के लिए जल्द नए सिरे से टोल चुकाना पड़ेगा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने देशभर के करीब 800 किलोमीटर लंबे हाईवे को प्राइवेट कंपनियों को बेचने का प्लान बनाया है, जो अगले 20 साल तक इस पर चलने वाले वाहन चालकों से टोल वसूलेंगी. इसमें से 333 किलोमीटर का हाईवे सिर्फ यूपी में ही है. NHAI ने इस बार देश के 3 राज्यों के हाईवे को निजी कंपनियों के हाथ बेचने का फैसला किया है. इसमें यूपी के अलावा ओडिशा और तमिलनाडु भी शामिल हैं.
NHAI हाईवे मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत टोल ऑपरेट ट्रांसफर (ToT) के जरिये निजी कंपनियों को टोल वसूलने की जिम्मेदारी देता है. इस बार 3 हाईवे को निजी हाथों में सौंपने के लिए नीलामी बोलियां मंगाई हैं. मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत पहले राउंड में कुल 801.7 किलोमीटर का हाईवे टोल वसूली के लिए निजी कंपनियों को सौंपा जाएगा.
ये भी पढ़ें – उड़ने को तैयार थी दुबई की फ्लाइट, तभी रूस से आया एक मेल और दौड़ पड़े सुरक्षा अधिकारी, फिर क्या हुआ?
यूपी के किन शहरों पर असर
एनएचएआई के अनुसार, यूपी में कुल 333.4 किलोमीटर के हाईवे को टोल वसूली के लिए सौंपा जाना है. ये हाईवे दो सेक्शन पर बने होंगे और कुल 4 शहरों पर असर डालेंगे. पहला सेक्शन कानपुर-लखनऊ-अयोध्या का होगा, जबकि दूसरा सेक्शन अयोध्या-गोरखपुर का होगा. इसका मतलब हुआ कि कानपुर से गोरखपुर तक जाने में अब नए सिरे से टोल चुकाना होगा.
अन्य राज्यों में कितनी दूरी
हाईवे नीलामी की बात करें तो ओडिशा में एनएचएआई चंडीखोल-भद्रक और पानीखोली-रिमूली सेक्शन के हाईवे को टोल वसूली के लिए निजी कंपनियों के हाथों सौंपेगा. इन दोनों सेक्शन की कुल दूरी 283.8 किलोमीटर की होगी. वहीं, तमिलनाडु के त्रिची-तंजावुर और मदुरै-तूतीकोरन सेक्शन के कुल 184.5 किलोमीटर हाईवे को नीलामी के लिए पेश किया जाएगा.
पिछले साल 4 सेक्शन से हजारों करोड़ मिले
एनएचएआई ने पिछले साल 4 सेक्शन को करीब 15,968 करोड़ रुपये में निजी कंपनियों को सौंपा था. इन हाईवे पर टोल वसूली का काम केकेआर की अगुवाई वाली हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट, क्यूब हाईवे, आईआरबी इन्फ्रा ट्रस्ट, अबु धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी फंड, नेशनल इनवेस्टमेंट एंड इन्फ्रा ट्रस्ट और अडाणी समूह करता है. एनएचएआई इन कंपनियों से एकमुश्त पैसे लेता है और यह कंपनियां अगले 20 साल तक टोल वसूली करती हैं.
हर किलोमीटर की 22 करोड़ कीमत
विश्लेषकों का मानना है कि हाईवे के मोनेटाइजेशन की कीमत 22 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर रहती है. हालांकि, इसमें वाहनों की संख्या और कॉमर्शियल वाहनों की आवाजाही के कारण बदलाव भी हो सकता है. आपको बता दें कि एनएचएआई ने चालू वित्तवर्ष के लिए 54 हजार करोड़ रुपये हाईवे बेचकर कमाने का लक्ष्य रखा है. पिछले साल 40,227 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा था. इस साल 8 हजार करोड़ प्रोजेक्ट के जरिये और 46 हजार करोड़ टोल ट्रांसफर के जरिये जुटाने का लक्ष्य है.
Tags: Business news, Highway toll, National Highway 24, Toll Tax New RateFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 13:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed