अब होटल रूम में जमकर करो मस्ती VIDEO लीक का डर हुआ खत्म हो गया खास इंतजाम
Hyderabad News: तेलंगाना पुलिस ने होटल्स, शॉपिंग मॉल्स, रेस्टोरेंट्स, लॉज के मालिकों को निर्देश जारी किया है कि वह एक डिक्लेरेशन देंगे जिसमें वह बताएंगे कि उनके परिसर में कोई स्पाई कैमरा नहीं लगा है. यह डिक्लेरेशन हर छह महीने में अपने पास के थाने में देना होगा. आखिर पुलिस ने उठाया क्यों ये कदम...
