J&K में किस आफत से 16 परिवारों में मातम न बीमारी न भूत फिर कैसा रहस्‍य

Jammu Kashmir Children Mysterious Deaths: जम्‍मू कश्‍मीर के राजौरी में एक दो नहीं बल्कि अबतक‍ इस अज्ञात बीमारी के चलते 16 बच्‍चों की मौत हो चुकी है. इस ममाले में अब राज्‍य के डिप्‍टी सीएम सुरिंदर चौधरी का बयान सामने आया है. उन्‍होंने पूरे प्रकरण की जांच कराने की बात कही है.

J&K में किस आफत से 16 परिवारों में मातम न बीमारी न भूत फिर कैसा रहस्‍य