मक्का हज यात्राः इस बार हरियाणा से जाएंगे 1355 यात्री नूंह से सबसे अधिक

Haj Yatra: डॉ आशीष ने कहा कि टीकाकरण चार दिन का होगा जो अलग - अलग अस्पतालों में अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 65 साल से अधिक आयु के हाजियों को दो टीके लगाए जाएंगे तथा उससे कम उम्र के व्यक्ति को व्यक्ति का लगाया जाएगा.

मक्का हज यात्राः इस बार हरियाणा से जाएंगे 1355 यात्री नूंह से सबसे अधिक
नूंह. हरियाणा से इस बार सऊदी अरब में हज यात्रा के लिए 1355 यात्री जा रहे हैं. इनमें से सबसे अधिक हरियाणा के अकेले नूंह जिले से 803 यात्री सफर करेंगे. इन हज यात्रियों को जाने से पहले स्वास्थ्य विभाग की तरफ से टीके लगवाए जाते हैं. 2 मई को सीएचसी नूंह में सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक, 3 मई को सीएचसी पुनहाना में 10:00 बजे से 4:00 बजे तक, 4 – 5 मई को अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में 9:00 से दोपहर 2 बजे तक टीका लगाया जाएगा. डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर आशीष ने कहा कि इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के पास डॉक्टर के अलावा दवाई की पर्याप्त सुविधा होगी. हाजियों के लिए पीने के पानी का प्रबंध किया जाएगा. इस बार कोई दिक्कत हाजियों को नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हाजी अपने साथ कवर नंबर के अलावा आधार कार्ड इत्यादि दस्तावेज साथ लेकर आएं. डॉ आशीष ने कहा कि टीकाकरण चार दिन का होगा. जो अलग-अलग अस्पतालों में अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 65 साल से अधिक आयु के हाजियों को दो टीके लगाए जाएंगे तथा उससे कम उम्र के व्यक्ति को व्यक्ति का लगाया जाएगा. कुल मिलाकर हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों के टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. इसी महीने हाजी यात्रा पर रवाना हो जाएंगे और बकरा ईद के त्यौहार के बाद उनकी वापसी होगा. बता दें कि हर मुसलमान की दिली तमन्ना होती है कि वह एक बार हज यात्रा पर जरूर जाएं, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा हर राज्य का कोटा निर्धारित है. कोटे से अधिक व्यक्ति हज यात्रा पर नहीं जा सकते, इसलिए हाजियों के ड्रा निकाले जाते हैं और जिनका ड्रा में नंबर आ जाता है, उन्हें हज यात्रा पर जाने का अवसर प्रदान होता है. . Tags: Haj yatra, Haryana crime news, Himachal pradesh, Nuh News, Nuh PoliceFIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 11:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed