क्या घट गया सांसद अवधेश प्रसाद का कद अब राहुल-अखिलेश के साथ नहीं मिलेगी सीट

Lok Sabha Seating Arrangement: लोकसभा में सांसदों की सीटों में काफी बदलाव किया गया है. फैजाबाद के सपा सांसद अवधेश प्रसाद को पहली कतार से हटाकर दूसरी लाइन में भेज दिया गया है.

क्या घट गया सांसद अवधेश प्रसाद का कद अब राहुल-अखिलेश के साथ नहीं मिलेगी सीट
उत्तर प्रदेश के अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद का लोकसभा के भीतर कद घट गया है. अब वह विपक्ष के हिस्से वाली सीटों पर पहली कतार में नजर नहीं आएंगे. लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबंधन को मिली बड़ी जीत के बाद अवधेश प्रसाद पोस्टर बॉय बन गए थे. उन्होंने अयोध्या जैसी सीट से जीत हासिल की थी. उनकी जीत को सपा-कांग्रेस उत्तर प्रदेश में भाजपा की धार्मिक राजनीति की हार का प्रतीक बताया था. लेकिन, अब ऐसा लगता है कि अवधेश प्रसाद की उपयोगिता खत्म हो गई हैं. लोकसभा में उनकी कुर्सी पहली कतार से हटा दी गई है. दरअसल, लोकसभा में नेताओं के बैठने की व्यवस्था में काफी बदलाव किया गया है. सत्ता पक्ष में भी यह बदलाव किया गया है. इसके मुताबिक केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को अब चौथे नंबर की सीट दी गई है. पहले नंबर की सीट पीएम नरेंद्र मोदी, दूसरे नंबर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीसरे नंबर पर गृह मंत्री अमित शाह और अब चौथे नंबर की सीट पर नितिन गडकरी बैठेंगे. पहले नितिन गडकरी को 58 नंबर की सीट आवंटित थी. चौथी कतार में प्रियंका विपक्ष की ओर से प्रियंका गांधी के सदन में आने के बाद उनको चौथी कतार में 517 नंबर की सीट दी गई है. विपक्ष की ओर से पहली कतार में पहली सीट पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी बैठेंगे. उनकी सीट का नंबर 498 है. उनके साथ सपा के मुखिया अखिलेश यादव बैठेंगे. उनकी सीट का नंबर 355 है. उसी कतरा में तृणमूल के नेता सुदीप बंदोपाध्याय को 354 नंबर की सीट दी गई है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल राहुल गांधी के साथ 497 नंबर की सीट पर बैठेंगे. फैजाबाद-अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद अब दूसरी कतार में बैठेंगे. वह डिंपल यादव के साथ सीट नंबर 357 पर बैठेंगे. डिंपल यादव की सीट का नंबर 358 है. अब विपक्ष की ओर से पहली कतार में सपा और तृणमूल के एक-एक नेता को सीट मिलेगी. प्रियंका गांधी को भी चौथी कतार में जगह मिली है. उनकी सीट कानंबर 517 है. उनके साथ केरल से कांग्रेस के सांसद अदूर प्रसाद बैठेंगे. उनके साथ ही असम के सांसद प्रद्यूत बारदोली भी बैठेंगे. ये दोनों दो बार के सांसद हैं. Tags: Akhilesh yadav, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 08:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed