RRTS ने रचा इतिहास आज से 30 मिनट में मेरठ से गाज‍ियाबाद शेड्यूल और किराया

Meerut South RRTS Station Starts Today: RRTS के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक रहा. मेरठ साउथ आरआरटीएस स्‍टेशन 18 अगस्‍त 2024 से आमलोगों के लिए शुरू हो गया है.

RRTS ने रचा इतिहास आज से 30 मिनट में मेरठ से गाज‍ियाबाद शेड्यूल और किराया
नई दिल्‍ली/गाजियाबाद/मेरठ. दिल्‍ली-NCR के लोगों को रक्षाबंधन से ठीक पहले बड़ी सौगात मिली है. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन यानी NCRTC ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मेरठ साउथ RRTS स्‍टेशन को जनता की सेवा के लिए खोल दिया. रविवार को मेरठ साउथ स्‍टेशन से नमो भारत ट्रेन ने फर्राटा भरना शुरू कर दिया है. आमलोगों के साथ ही दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में काम-धंधा करने वालों और कारोबारियों को इससे काफी फायदा होने की उम्‍मीद है. नौकरी और काम के सिलसिले में रोजाना मेरठ से दिल्‍ली एनसीआर या दिल्‍ली एनसीआर से मेरठ जाने वाले लोगों का इससे काफी समय बचेगा. जाम के झंझट से मुक्‍त होकर लोग महज 30 मिनट में मेरठ से गाजियाबाद आ और जा सकेंगे. अगले साल तक मेरठ RRTS से दिल्‍ली से भी कनेक्‍ट हो जाएगा. Tags: Delhi news, Ghaziabad News, Meerut newsFIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 20:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed