घर के बाहर लकड़ियां निकाल रही थी युवती तभी काले सांप ने डंसा फिर
घर के बाहर लकड़ियां निकाल रही थी युवती तभी काले सांप ने डंसा फिर
Sonbhadra News: यूपी के सोनभद्र से हैरान करने वाली खबर है. यहां एक महिला का घर का चूल्हा जलाने के लिए लकड़ियां निकाल रही थी. लकड़ियों के ढ़ेर में छिपे बैठे सांप ने डंस लिया. इसके बाद परिवार वालों को ऐसी हालत में अस्पताल ले जाना पड़ा कि देखने वाले हैरान रह गए. विस्तार पढ़िये पूरी खबर...
रिपोर्टः रंगेश सिंह, सोनभद्रः सोनभद्र में एक युवती घर के बाहर लकड़ियां निकाल रही थी. तभी अचानक एक काले सांप ने उसके हाथ में काट लिया. उसने घबराते हुए घरवालों को बात बताई. तो परिवार वालों ने झाड़-फूंक कर इलाज करने का विचार किया. फिर तुरंत उन्होंने अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को कॉल किया. तो उस तरफ से कहा गया कि इंतजार करना पड़ेगा. पीड़ित परिवार 30 मिनिट तक इंतजार करता रहा, लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी. आखिरकार वह युवती को ऐसे अस्पताल ले गए कि लोग देखते रह गए.
यूपी के सोनभद्र जिले के दुद्धी कोतवाली इलाके में एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की पोल खुल गयी है. सूचना देने के बाद महज 10 मिनट में एंबुलेंस पहुंचने के दावों की पोल खुल गई है. यहां एक युवती को सांप ने काट लिया था. अस्पताल पहुंचाने के लिए फोन करने के बाद परिजन 30 मिनट तक इंतजार करते रहे लेकिन, एंबुलेंस नहीं पहुंची. तो फिर रिक्शा पर सुलाकर महिला को अस्पताल पहुंचाया गया.
यह भी पढ़ेंः UP Weather Update: यूपी में गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल, 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, जानें ताजा अपडेट
खजुरी गांव की रहने वाली सोनी देवी को शनिवार को घर के बाहर लकड़ी लेने गई थीं. लकड़ी निकालने के दौरान उन्हें बाएं हाथ में सांप काट लिया. कुछ ही देर में तबीयत बिगड़ने लगी और सोनी देवी बेहोश हो गई. परिजनों ने पहले झाड़-फूंक कराने की सोची, फिर भतीजे ऋषि ने अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस सेवा के 108 नंबर पर फोन किया. ऋषि ने बताया कि दूसरी ओर से कहा गया कि इंतजार करिए.
परिवार वालों ने तकरीबन आधा घंटा इंतजार किया. इतना समय बीतने पर भी एंबुलेंस नहीं पहुंची, तो रिक्शा पर लादकर महिला को अस्पताल पहुंचाया. इमरजेंसी में चिकित्सक डॉ. विनोद सिंह ने महिला का उपचार किया. फिलहाल महिला खतरे से बाहर है. लेकिन इस घटना से स्वास्थ्य विभाग पर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योंकि समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने से किसी मरीज की जान जा सकती है.
Tags: Sonbhadra News, UP newsFIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 16:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed