रेलवे स्टेशन की भीड़ में निकला अजगर जैसा दिखने वाला सांप फिर जो हुआ जानें
रेलवे स्टेशन की भीड़ में निकला अजगर जैसा दिखने वाला सांप फिर जो हुआ जानें
Snake Came Out at Sahibabad Railway Station: गाजियाबाद के साहिबाबाद रेलवे स्टेशन में उस वक्त भागा-दौड़ी होने लगी, जब प्लेटफॉर्म पर एक सांप रेंगता हुआ दिखाई दिया. कुछ लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे, तो कुछ उसका वीडियो बनाने लगे. मौजूद लोगों ने रेलवे के अधिकारियों को इस बात की सूचना दी. आइए जानते हैं इसके बाद क्या हुआ.
गाजियाबाद: सावन का महीना चल रहा है. इस दौरान कीड़े-मकोड़े, सांप-बिच्छू का निकलना आम बात होती है. शहर में सांप-बिच्छू के निकलने की घटना बेहद कम होती है. लेकिन, थोड़े हरियाली इलाके में ये आम हो जाती है. ऐसा ही कुछ गाजियाबाद के साहिबाबाद रेलवे स्टेशन में हुआ. लोगों की भीड़ के बीच एक सांप रेंगता हुआ दिखाई दिया. जिसकी भी नजर उस सांप पर पड़ी, वो डरकर पीछे हट गया.
गाजियाबाद के साहिबाबाद रेलवे स्टेशन में उस वक्त भागा-दौड़ी होने लगी, जब प्लेटफॉर्म पर एक सांप रेंगता हुआ दिखाई दिया. कुछ लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे, तो कुछ उसका वीडियो बनाने लगे. मौजूद लोगों ने रेलवे के अधिकारियों को इस बात की सूचना दी. आइए जानते हैं इसके बाद क्या हुआ.
अजगर जैसा सांप निकलने से हड़कंप
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक सांप प्लेटफॉर्म की फर्श पर तेजी से रेंग रहा है. दिखने में ये सांप अजगर की तरह लग रहा है. इसलिए लोग सांप से दूरी बनाए हुए थे. आनन-फानन में लोगों ने रेलवे अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी. तत्काल कार्रवाई करते हुए विशेषज्ञों की मदद से सांप को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया. हालांकि, सांप का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है.
बेहद खतरनाक होता है अजगर जैसा दिखने वाला सांप
अजगर जैसा दिखने वाला सांप का नाम रसेल वाइपर है. सांपों की प्रजाति में रसेल वाइपर बहुत खतरनाक होता है. अक्सर, लोग इसकी पहचान से धोखा खा जाते हैं और इसके करीब पहुंच जाते हैं. रसेल वाइपर का जहर इतना खतरनाक होता है कि अगर किसी इंसान को काट ले, तो कुछ देर में ही उस व्यक्ति के खून में क्लॉट बनने शुरू हो जाते हैं और कई अंग फेल हो जाते हैं. हालांकि, साहिबाबाद रेलवे स्टेशन में निकला सांप रसेल वाइपर है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
Tags: Ghaziabad News, Local18, Snake fight, Snake RescueFIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 12:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed