घर पर आईं 2 लड़कियां रातभर खूब की पार्टी सोसाइटी वालों को लगी भनक तो

बेंगलुरु की हाउसिंग सोसाइटी से एक अजीब कहानी सामने आई है. यहां दो बैचलर युवकों पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया. यह जुर्माना इसलिए लगाया गया क्योंकि उनके फ्लैट में हेलोवीन की रात दो लड़कियां रुकी थीं. यह दंड बिना किसी मौखिक या लिखित नोटिस दिए लगाया गया. इससे सोसाइटी के नियमों पर सवाल खड़े हो गए हैं. साथ हीं,सोशल मीडिया पर बवाल मच गया.

घर पर आईं 2 लड़कियां रातभर खूब की पार्टी सोसाइटी वालों को लगी भनक तो