पायलट्स ने बताई इंडिगो की वह गलती जिसकी वजह से कैंसिल हुई 1000+ फ्लाइट्स

IndiGo crisis & Flight Cancellation: इंडिगो की हालिया फ्लाइट क्राइसिस को लेकर पायलट्स एसोसिएशन्‍स ने लापरवाही को सबसे बड़ी वजह माना है. पायलट्स का आरोप है कि नई एफडीटीएल पॉलिसी को तैयार करने में हुई देरी के चलते मौजूदा हालात पैदा हुए हैं. डीजीसीए ने जनवरी 2024 में नियम जारी किए थे, लेकिन इंडिगो ने समय पर क्रू रोस्टर अपडेट नहीं कर किया, जिसका नतीजा अब सबके सामने है. कल से आज तक 1000 से ज्‍यादा फ्लाइट कैंसिल हो चुकी है और इससे कई गुना अधिक डिले हुई हैं.

पायलट्स ने बताई इंडिगो की वह गलती जिसकी वजह से कैंसिल हुई 1000+ फ्लाइट्स