थप्पड़ों की राजनीति: ओडिशा में कमिश्नर को पीटा कोटा में साहब ने पीट डाला
सत्ता सिर चढ़कर बोल रही. एक तरफ ओडिशा में जनसुनवाई के दौरान बीजेपी नेताओं ने निगम कमिश्नर को दफ्तर में घुसकर थप्पड़, मुक्के और लातों से पीटा, तो दूसरी ओर राजस्थान के कोटा में पुलिस थानेदार ने सड़क किनारे दुकान लगाने वाले एक दुकानदार को सरेआम ऐसा थप्पड़ मारा कि वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा.
