कोयले से भरी चलती मालगाड़ी की एक बोगी में लगी आग लाखों का सामान जलकर ख़ाक
कोयले से भरी चलती मालगाड़ी की एक बोगी में लगी आग लाखों का सामान जलकर ख़ाक
Sitapur News: मालगाड़ी गाड़ी की बोगी में रखे कोयले से आग लगने की संभावना जताई जा रही है. देर रात ही रेलवे सहित आरपीएफ व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. यह पूरा मामला सीतापुर के परसेंडी रेलवे स्टेशन का है. बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद बोगी को अलग करके मालगाड़ी को अपने गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया था.
हाइलाइट्स सीतापुर में रविवार देर रात चलती मालगाड़ी की एक बोगी में आग लग गई बोगी में कोयले के गत्तों सहित खिलौने व अन्य अन्य सामान रखा हुआ था
सीतापुर. यूपी के सीतापुर में रविवार देर रात चलती मालगाड़ी की एक बोगी में आग लग गई, जिससे बोगी में रखा लाखों रुपए का सामान जल गया. सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन के अधिकारियों के पांव तले जमीन खिसक गई. यह मालगाड़ी दिल्ली से वेस्ट बंगाल जा रही थी. बोगी में कोयले के गत्तों सहित खिलौने व अन्य अन्य सामान रखा हुआ था. सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़िया मौके पर पहुंच गई. रातभर बोगी में लगी आग बुझाने का कार्य चलता रहा. सुबह भी दमकल कर्मी आग बुझाते रहे. बताया जा रहा है कि आग पर काबू पा लिया गया. एहतियातन दमकल कर्मी मौके पर मौजूद है.
मालगाड़ी गाड़ी की बोगी में रखे कोयले से आग लगने की संभावना जताई जा रही है. देर रात ही रेलवे सहित आरपीएफ व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. यह पूरा मामला सीतापुर के परसेंडी रेलवे स्टेशन का है. बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद बोगी को अलग करके मालगाड़ी को अपने गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया था. बताते चलें कि दिल्ली से वेस्ट बंगाल जाने वाली मालगाड़ी की एक बोगी से धुंआ निकलने लगा. बताया जा रहा है कि रविवार रात करीब 12 बजे परसेंडी रेलवे स्टेशन पर जब मालगाड़ी पहुंची तो इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी गई. जब रेलवे के कर्मचारियों ने बोगी को खोला तो हवा पाकर बोगी आग का गोला बन गई और वह धू-धू कर जलने लगी. इससे रेलवे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई. देखते ही देखते बोगी आग का गोला बन गई. आनन-फानन में रेलवे के कर्मचारियों ने आग लगी वाली बोगी को किसी तरह से ट्रेन से अलग किया और उसे अपने गंतव्य की ओर रवाना किया.
उधर सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़िया मौके पर पहुंच गई. दमकल कर्मियों के द्वारा रात भर आग पर काबू पाएं जाने या प्रयास किया जाता रहा. आग पर काबू पाने का प्रयास सुबह तक जारी था. बताया जाता है कि जिस बोगी में आग लगी थी, उसमे कोयले सहित खिलौने व अन्य सामान रखा हुआ था जो जलकर नष्ट हो गया.
Tags: Sitapur news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 08:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed