पासपोर्ट वीजा कुछ भी नहीं यूपी में पकड़ाया विदेशी नागरिक मोबाइल में मिला
पासपोर्ट वीजा कुछ भी नहीं यूपी में पकड़ाया विदेशी नागरिक मोबाइल में मिला
UP News: यूपी में एक विदेशी नागरिक को पुलिस ने पकड़ लिया है. जांच में उसके पास ना तो पासपोर्ट मिला और ना ही वीजा मिला. इसके बाद पुलिस ने उसका मोबाइल चेक किया तो हैरान करना वाला खुलासा हुआ है. अब आईबी और एटीएस की टीम उससे पूछताछ कर रही है.
सिद्धार्थनगर. सिद्धार्थनगर जिले में एक विदेशी नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. उसके पास न तो ओरिजनल पासपोर्ट मिला और ना ही वीजा मिला. पुलिस का शक गहराया तो उसके मोबाइल की जांच की गई. जिसमें हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. अब इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और एटीएस की टीम उससे पूछताछ कर रही हैं.
भारत-नेपाल सीमा के ककरामा बॉर्डर के नजदीक लीलाडिहवा गांव पर पकड़ा गया चीनी नागरिक यूफेनाघो के चीन के जासूस होने आशंका को बल मिला है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि वह चीनी सेना के पीपुल्स लिबरेशन आर्मी पीएलए से जुड़ा हुआ है. वह कई दिनों से सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बहराइच व अयोध्या के विभिन्न स्थानों की रैकी कर रहा था. मोबाइल फोन से मिली जानकारी को स्थानीय पुलिस ने पुलिस महानिदेशक सहित इंटेलिजेंस ब्यूरो और एटीएस से साझा किया है. आगे की जांच करने के लिए आईबी और एटीएस की टीम सिद्धार्थनगर पहुंच चुकी है और उससे पूछताछ जारी है.
बीते 9 मई को एसएससबी और मोहाना थाने की पुलिस ने चीनी नागरिक यूफेनाघो को ककरहवा बॉर्डर के पास स्थित लीलाडिहवा गांव से गिरफ्तार किया था. जब सुरक्षा बलों ने उसे गिरफ्तार किया था तो उसके पास ना तो वीजा था ना ही पासपोर्ट. उसने बताया कि वह चीन के जियांगसू जियिंग काउंटी के सिबेई का रहने वाला है. पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार करके उसे जेल भेज दिया था और उसके मोबाइल को जब्त करके छानबीन में जुटे तो व्यक्ति के चीनी सेना की वर्दी पहने फोटो मिली है.
यह भी पढ़ेंः मेरी डिक्शनरी में नर्वसनेस शब्द नहीं है, मैंने तपस्या की है- नरेंद्र मोदी
माना जा रहा है या तो वह पहले पीला का जवान था या अभी है. उसकी उम्र 45 वर्ष है लेकिन 35 वर्ष से अधिक नहीं लगता. पुलिस का मानना है कि आमतौर पर ऐसे ही लोगों का प्रयोग जासूसी में होता है. नेपाल के लुंबिनी स्थित जिस होटल में वह ठहरा था वहां भी पासपोर्ट की फोटो कॉपी ही मिली है. उसके मोबाइल डॉक्यूमेंट सिंक हो रहे हैं. पुलिस का यह भी मानना है कि वह अपने मोबाइल में जो भी फोटो या अन्य डॉक्यूमेंट रख रहा है. वह तत्काल चीन पहुंचा रहा है.
गिरफ्तार चीनी नागरिक यूफेनाघो पाकिस्तान व अफगानिस्तान भी जा चुका है. ऐसे में पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए मामले को आईबी और एटीएस को सौंप दिया है, ताकि वहां से वृहद कार्रवाई हो सके. पुलिस का मानना है कि चीनी नागरिक कई बार सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बहराइच, अयोध्या जाकर वहां की कई महत्वपूर्ण स्थान की रैकी कर चुका है.
इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने बताया कि चीनी नागरिक के मोबाइल से तमाम ऐसी जानकारियां मिली हैं. जिससे पता चलता है कि वह चीनी सेना पीएलए का जवान हो सकता है. वह भारत पहले भी आ चुका है और उसके मोबाइल से कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं. जिसके बारे में एटीएस और आईबी को जानकारियां साझा कर दी गई.
Tags: Siddharthnagar News, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 16:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed