CHC खुलते ही ब्रजेश पाठक ने मारा छापा लाइन लगवाकर डॉक्टरों की ली हाजिरी

Rae Bareli News: डिप्टी मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार सुबह-सुबह ही बछरावां सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों और कर्मचारियों की अटेंडेंस चेक किया. जिसमें 11 डॉक्टर और कर्मचारी नदारद मिले.

CHC खुलते ही ब्रजेश पाठक ने मारा छापा लाइन लगवाकर डॉक्टरों की ली हाजिरी
हाइलाइट्स डिप्टी सीएम बृजेश पाठक गुरुवार सुबह-सुबह रायबरेली के बछरांवा सीएचसी पहुंच कर छापा मारा सीएचसी पहुंचते ही डिप्टी सीएम ने खड़े होकर डॉक्टरों की हाजिरी लगवाई रायबरेली. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक गुरुवार सुबह-सुबह रायबरेली के बछरांवा सीएचसी पहुंच कर छापा मारा. जिसके बाद जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खुल कर सामने आ गई. सीएचसी पहुंचते ही डिप्टी सीएम ने खड़े होकर डॉक्टरों की हाजिरी लगवाई, जिसमें डॉक्टर समेत 11 कर्मचारी गैरहाजिर मिले. इसके साथ ही सीएचसी निरीक्षण में कई जगह गंदगी का अंबार मिला. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने दवाओं और उसका स्टॉक भी चेक किया. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का रायबरेली दौरा इतना गुप्त था कि जिले के डीएम, एसपी सीएमओ को उनके आने की कानो कान खबर तक न हुई. फिलहाल डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के दौरे से स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत एक बार फिर खुल कर सामने आ गई. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गैर हाजिर डॉक्टरों और कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं. सीएचसी का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम ने बताया कि अस्पताल में दवाओं का स्टॉक पूरा मिला. साफ-सफाई को लेकर निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कहा कि साफ-सफाई में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि वे अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी मिले और उनसे इलाज के बारे में जानकारी ली. Tags: Rae Bareli News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 10:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed