यहां मौजूद है मिनी वृंदावन लड्डू गोपाल की शॉपिंग के लिए भी बेस्ट है ये जगह

Best Shopping Place for Laddoo Gopal: रोज-रोज लड्डू गोपाल को सजाना भी एक आसान काम नहीं है. बाल रूप में श्री कृष्णा काफी ज्यादा नटखट हो जाते हैं और कई बार उन्हें अपने वस्त्र और आभूषण पसंद नहीं आते. इसलिए जातक को अलग-अलग वैरायटी के कपड़े और श्रृंगार सामान को ढूंढने में मेहनत करनी पड़ती है. लेकिन, अब गाजियाबाद में भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ा हर एक सामान इस दुकान में मिल जाएगा.

यहां मौजूद है मिनी वृंदावन लड्डू गोपाल की शॉपिंग के लिए भी बेस्ट है ये जगह
विशाल झा /गाज़ियाबाद: लड्डू गोपाल की पूजा करने का विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार लड्डू गोपाल की सच्चे मन से सेवा करने पर घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. भगवान श्री कृष्ण के ही चुलबुल अवतार को लड्डू गोपाल कहा जाता है. जो भी भक्त लड्डू गोपाल को घर में लेकर आता है, वह इनकी एक बच्चे की तरह ही देखरेख करता है. सुबह के नाश्ते से लेकर रात को खाना खिलाकर सुलाना भी इस भक्ति का एक आम हिस्सा है. कहते हैं लड्डू गोपाल की भक्ति करने वाले जातकों में ममता का भाव अधिक देखने को मिलता है. रोज-रोज लड्डू गोपाल को सजाना भी एक आसान काम नहीं है. बाल रूप में श्री कृष्णा काफी ज्यादा नटखट हो जाते हैं और कई बार उन्हें अपने वस्त्र और आभूषण पसंद नहीं आते. इसलिए जातक को अलग-अलग वैरायटी के कपड़े और श्रृंगार सामान को ढूंढने में मेहनत करनी पड़ती है. अब तक मथुरा- वृंदावन की गलियों में ही लड्डू गोपाल के सुंदर वस्त्र खरीदने के लिए जाते हैं. लेकिन अब गाजियाबाद के तुराब नगर बाजार में भी अब मिनी वृंदावन के नाम से जानी- मानी दुकान सांवरिया सेठ लड्डू गोपाल के भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. यहां मौजूद है मिनी वृंदावन यहां पर लड्डू गोपाल से जुड़ी कई ऐसी वस्तु मिल रही है, जो आसानी से बाजारों में उपलब्ध नहीं होती है. लड्डू गोपाल के फर्नीचर, अट्रैक्टिव ड्रेस, आभूषण और उनके मनोरंजन की भी काफी वस्तु यहां पर उपलब्ध है. दुकानदार अनुज गोयल बताते हैं कि काफी भक्त यहां पर लड्डू गोपाल की शॉपिंग करने के लिए आते है. दिल्ली- एनसीआर के ऐसे लोग हैं, जो अब तक मथुरा- वृंदावन की गलियों में भटक कर लड्डू गोपाल के श्रृंगार का सामान लाते थे. उनके लिए एक बड़ी राहत है. एक ही जगह पर उन्हें अपने लाडले लड्डू गोपाल का मनपसंद सामान मिल जाएगा. लड्डू गोपाल से जुड़ा हर एक सामान उपलब्ध यहां आए ग्राहक नैना ने बताया कि वह 5 वर्षों से लड्डू गोपाल की सेवा कर रही हैं. अब तक बाजारों में लड्डू गोपाल से जुड़ी हुई वस्तु को ढूंढने के लिए मेहनत करनी पड़ती थी. लेकिन, अब इस दुकान के कारण हर चीज एक ही जगह पर उपलब्ध है. ऐसे पहुंचे यहां अगर आपको भी अपने लड्डू गोपाल के लिए खरीदारी करनी है, तो गाजियाबाद के घंटाघर के पास तुराब नगर मार्केट आ सकते हैं. मार्केट पहुंचने के लिए शहीद स्थल न्यू बस अड्डा मेट्रो स्टेशन से आपको रिक्शा या टेंपो लेना होगा. Tags: Ghaziabad News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 10:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed