इस शख्स के पास है पुरानी कार और बाइक्स का कलेक्शन वायरल हो रहा है यह स्कूटर

Vintage cars and bikes: अरविंद गंगवार जी को विंटेज गाड़ियों का शोक इस लिए पड़ा क्योंकि इनका परिवार 1960 के दशक से ही गाड़ियां रखता आ रहा है. इसके अलावा इनके पास हार्ले डेविडसन की सुपर बाइक्स भी हैं.

इस शख्स के पास है पुरानी कार और बाइक्स का कलेक्शन वायरल हो रहा है यह स्कूटर
रिपोर्ट- विकल्प कुदेशिया बरेली: आजकल बाजार में एक से बढ़कर एक बेहतरीन लुक औऱ फीचर्स वाले वाहन हैं. आए दिन नई कार, बाइक और स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं. ऐसे में लोग अपने पुराने वाहनों को बदलकर नए लुक और फीचर्स वाले वाहन लेते हैं. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो पुराने वाहनों से अपना मोह छोड़ ही नहीं पाते. उन्हें पुराने यानी विंटेज वाहन रखने का शौक होता है. पुराने वाहन रखने के शौकीन ऐसे ही एक शख्स के चलते बरेली में सत्तर के दशक का वेस्पा स्कूटर चर्चा में हैं. झुमका सिटी बरेली के अरविंद गंगवार जो कि समाजसेवी के साथ ही साथ विंटेज गाड़ी के भी बड़े शौकीन हैं. उन्होंने अपने पास अभी भी 70 के दशक का स्कूटर संभाल कर रखा हुआ है. इन दिनों सोशल मीडिया पर वह स्कूटर चर्चा का विषय बना हुआ है. इतना पुराना स्कूटर आज चर्चा में इसलिए है क्योंकि जब वे अपने स्कूटर की वैधता बढ़वाने के लिए बरेली आरटीओ गए थे तब उस वक्त आईटीओ साहब ने इस स्कूटर को देखा. काफी हैरानगी से अरविंद जी को आरटीओ साहब ने देखा और उसके बाद उनके 70 के दशक के चेतक स्कूटर की अवधि बढ़ाई. तभी से यह है स्कूटर चर्चा का विषय बना है. अरविंद गंगवार जी को विंटेज गाड़ियों का शोक इस लिए पड़ा क्योंकि इनका परिवार 1960 के दशक से ही गाड़ियां रखता आ रहा है. इसके अलावा इनके पास हार्ले डेविडसन की सुपर बाइक्स भी हैं. उनकी कीमत आज की डेट में 10 लाख रुपए है. 38 साल की उम्र में उन्होंने अपने जीवन की पहली सुपर बाइक खरीदी थी. फिलहाल अरविंद गंगवार जी के पर दादा के जमाने से ही विंटेज चीजों का शौक चल आ रहा है. उनका परिवार 1960 के दशक से ही गाड़ी यह रखता आया है. उनके दादा परदादा के जमाने से उनका परिवार गाड़ियां खरीदते आ रहा है और उनका यह स्कूटर 1970 के दशक का मॉडल है. जो जर्मनी टेक्नोलॉजी से बना हुआ है. भारत में बना वेस्पा कंपनी का यह स्कूटर है जिसे पहले इटली की कंपनी ने बनाया था. अरविंद गंगवार ने लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान बताया कि उनके पास जो हार्ले की गाड़ी है जिसे उन्होंने सड़क पर चलाते हुए एक शख्स को देखा तब उन्होंने इस गाड़ी के बारे में जानकारी ली. इससे उन्हें पता चला कि यह हार्ले डेविडसन अमेरिका की गाड़ी है. तभी से उन्होंने ठान लिया था कि वह इस गाड़ी को खरीदेंगे जिसके लिए उन्होंने 35 वर्ष की आयु का टारगेट सेट किया था. उन्होंने 38 वर्ष की आयु में 10 लाख की रकम में बाइक को खरीदा. उनके पास कई सारी पुरानी मोटरसाइकिल्स 50 के दशक की हैं. फिएट कार से लेकर कई सारी विंटेज चीज उनके पास उनके संग्रहालय में रखी हुई हैं. गाड़ियों का रखते हैं शौक अरविंद गंगवार ने हमें खास बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें शुरू से ही गाड़ियां रखने का काफी शौक रहा है. क्योंकि उनका परिवार 1960 के दशक से ही गाड़ी यह रखता आया है. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 18:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed