जॉब के लिए देने जा रहे हैं इंटरव्यू तो इन बातों का रखें ध्यान मिलेगी सफलता

जो भी युवा सरकारी या निजी क्षेत्र में जॉब के लिए इंटरव्यू देना चाहते हैं, तो ऐसे सभी युवा प्रत्येक दिन अखबारों में आने वाली प्रमुख घटनाओं पर विशेष ध्यान रखें. उन्होंने बताया कि कई बार इंटरव्यू के दौरान युवाओं से अखबारों में आई महत्वपूर्ण खबरों से संबंधित कुछ भी पूछ लिया जाता है.

जॉब के लिए देने जा रहे हैं इंटरव्यू तो इन बातों का रखें ध्यान मिलेगी सफलता
विशाल भटनागर/मेरठ: विभिन्न शिक्षण संस्थानों से अध्ययन करने के बाद जो भी युवा गवर्नमेंट या प्राइवेट सेक्टर में जॉब की तलाश में लगे हुए हैं और लगातार तैयार में भी जुटे हुए हैं, लेकिन उसके बावजूद भी युवा इंटरव्यू में सफलता हासिल नहीं कर पा रहे हैं. तो ऐसे सभी युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए लोकल-18 की टीम द्वारा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय से खास बातचीत की. जिन्होंने युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के टिप्स दिए. जिनको फॉलो कर वह इंटरव्यू में सफलता हासिल कर सकते हैं. लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि विभाग द्वारा लगातार रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है. मेलों से पहले खास तौर पर युवाओं की काउंसलिंग की जाती है. जिसमें युवाओं को इंटरव्यू से संबंधित विभिन्न बातों के बारे में बताया जाता है. रुचि के हिसाब से करें नौकरी का चयन उन्होंने बताया कि कई बार युवाओं को जिन सब्जेक्ट की अच्छे से जानकारी भी नहीं होती. वह उस क्षेत्र में जॉब के लिए इंटरव्यू देने के लिए संबंधित पदाधिकारी के सामने उपस्थित हो जाते हैं. इससे कहीं ना कहीं विषय की जानकारी का अभाव होने के कारण वह युवा बाहर हो जाते हैं. इससे अच्छा है कि युवा जिस विषय में अच्छी पकड़ रखते हैं. उसी के अनुसार ही संबंधित कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए उपस्थित हो, तो उन्हें निश्चित ही सफलता हासिल होगी. प्रतिदिन करें इंटरव्यू की तैयारी उपाध्याय कहते हैं कि जो भी युवा सरकारी या निजी क्षेत्र में जॉब के लिए इंटरव्यू देना चाहते हैं, तो ऐसे सभी युवा प्रत्येक दिन अखबारों में आने वाली प्रमुख घटनाओं पर विशेष ध्यान रखें. उन्होंने बताया कि कई बार इंटरव्यू के दौरान युवाओं से अखबारों में आई महत्वपूर्ण खबरों से संबंधित कुछ भी पूछ लिया जाता है. ऐसे में अगर आपकी पहले से ही तैयारी होगी, तो किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जिस विषय में आप अध्ययन करते आ रहे हैं. उस विषय के बारे में भी शुरुआत से लेकर जहां तक अपने अध्ययन किया है. उससे संबंधित कोई भी सवाल संबंधित एक्सपर्ट द्वारा पूछा जा सकता है. ऐसे में आप अपने व्यक्तित्व विकास पर फोकस रखें. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि आप किसी भी सवाल का गलत उत्तर ना दें. क्योंकि इससे आपके व्यक्तित्व पर सवाल उठ जाता है. अगर प्रश्न का आंसर ना आए तो आप मना कर दें. ड्रेस का रखें विशेष ध्यान आजकल देखने को मिलता है कि युवा फैशन को प्राथमिकता देते हुए ही इंटरव्यू देने पहुंच जाते हैं. लेकिन इंटरव्यू की अगर बात करें. तो पहनावे को लेकर भी विशेष ध्यान दिया जाता है. ऐसे में अगर आप भी किसी भी कंपनी में इंटरव्यू देने जा रहे हैं. तो आप फॉर्मल कपड़ों के साथ उस कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लंे. जिससे कि उसके अनुसार ही आप ड्रेस पहनकर जाएं. उसका अलग ही प्रभाव पड़ता है. बता दें कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में बड़े स्तर पर काउंसलिंग का भी आयोजन किया जाता है. जिससे कि युवाओं को इन सभी टिप्स के बारे में अवगत कराते हुए उनको इंटरव्यू के बारे में बारीकी से जानकारी प्रदान की जा सके. Tags: Career Tips, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : June 16, 2024, 14:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed