LIVE: शुभांशु शुक्ला आज धरती के लिए करेंगे कूच ISS छोड़ने से पहले भावुक संदेश
Shubhanshu Shukla Return Live Updates: शुभांशु शुक्ला आज अंतरिक्ष से पृथ्वी वापसी के लिए तैयार हैं. उनका चार सदस्यीय क्रू आज शाम अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) से धरती पर वापसी के सफर पर रवाना होगा. शुभांशु के माता-पिता सहित पूरा भारत उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
