दिल्ली एयरपोर्ट ही नहीं और भी हवाई अड्डों पर हो चुके हैं छत गिरने के हादसे

Delhi airport roof collapse news update: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर आज सुबह टर्मिनल एक की छत ​​​​​​गिर गई. इसमें खबर लिखे जाने तक एक शख्स की मौत और आठ लोगों के घायल होने की खबर है. ऐसे खतरनाक और दुखदायी हादसे भारत ही नहीं, दुनिया भर में हुए हैं.

दिल्ली एयरपोर्ट ही नहीं और भी हवाई अड्डों पर हो चुके हैं छत गिरने के हादसे
Delhi airport roof collapse news update: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर आज सुबह टर्मिनल एक की छत ​​​​​​गिर गई. इसमें खबर लिखे जाने तक एक शख्स की मौत और आठ लोगों के घायल होने की खबर है. जब छत गिरी तब कई गाड़ियां इसके नीचे दब गईं. घायलों को मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के लिए तुरंत भिजवाया गया. कई फ्लाइट्स ऑपरेशन अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिए गए हैं. दिल्ली फायर सर्विस, पुलिस, सीआईएसएफ से लेकर एनडीआरएफ की टीमें मौके पर राहत-बचाव में जुटी हैं. ऐसे खतरनाक और दुखदायी हादसे भारत ही नहीं, दुनिया भर में हुए हैं. आइए ऐसे ही कुछ हादसों पर डालें नजर… जर्मनी के कोलोन बॉन हवाई अड्डे पर टर्मिनल पर 25 दिसंबर 2008 में हुई घटना याद करके रुह कांप जाती है. एक भयानक हादसे में जहांटर्मिनल 25 की छत का एक बड़ा हिस्सा ढह गया. भारी बर्फबारी के कारण यह हुआ. टर्मिनल हाल ही में बनाया गया था और इसके डिजाइन में स्पष्ट रूप से भारी बर्फ जमा होने के वजन को ध्यान में नहीं रखा गया था. भारी बर्फबारी के कारण ऐसा हुआ. शुक्र रहा कि हवाईअड्डा खुलने से पहले सुबह-सुबह यह हादसा हुआ, वरना कई लोगों की जान जाने का खतरा था. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. मगर इससे हवाईअड्डे के संचालन में काफी नुकसान हुआ और सुचारू काम में बाधा आई. फ्रांस के पेरिस में चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे पर मई 2022 में भी एक हादसा हुआ जिसमें चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे के टर्मिनल 2ई की छत का एक हिस्सा खराब जल निकासी प्रणाली के कारण ढह गया. ढहने से कई यात्रियों और कर्मचारियों को मामूली चोटें आईं और कुछ उड़ानें भी रोकनी पड़ीं. काफी समय तक यह सब रुका रहा. (एजेंसियों से) Tags: Delhi airport, IGI airport, New Delhi AirportFIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 12:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed