महाराष्ट्र: डिप्टी स्पीकर को हटाने के लिए बागी नेता प्रस्ताव लाने की तैयारी में 46 विधायकों के समर्थन का दावा

Maharashtra Political crisis: महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच शिवसेना के बागी गुट के विधायक विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरावल को हटाने के लिए प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहे हैं. बागी गुटों की बैठक में यह फैसला लिया गया.

महाराष्ट्र: डिप्टी स्पीकर को हटाने के लिए बागी नेता प्रस्ताव लाने की तैयारी में 46 विधायकों के समर्थन का दावा
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों ने आज बैठक कर डिप्टी स्पीकर को हटाने के लिए प्रस्ताव लाने पर विचार किया है. गुवाहाटी में बागी विधायकों के बीच हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है. गुवाहाटी के होटल में कैप कर रहे शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों ने विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरावल को हटाने के लिए एक प्रस्ताव लाने पर विचार किया. सूत्रों के मुताबिक बागी गुट के 46 विधायकों के हस्ताक्षर से प्रस्ताव तैयार करने की कार्रवाई की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने आज कानूनी विशेषज्ञों से भी सलाह ली है और आगे की कानूनी रणनीति के बारे में जानकारी हासिल की है. इससे पहले कल जब शिवसेना ने डिप्टी स्पीकर के सामने बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने संबंधी प्रस्ताव भेजा था, तब शिंदे काफी बिफर पड़े थे. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, आप किसे डराना चाहते हैं. हम भी कानून जानते हैं. आपके पास नंबर नहीं है लेकिन आप अवैध गुट बनाकर काम कर रहे हैं. इसके खिलाफ हम कार्रवाई करने की मांग करेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BJP, Congress, Maharashtra, NCP, ShivsenaFIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 20:51 IST