बहके पायलट के कदम तो पहुंचे हवालात अब कनाडा ने AI से पूछा- क्या कार्रवाई की
बहके पायलट के कदम तो पहुंचे हवालात अब कनाडा ने AI से पूछा- क्या कार्रवाई की
Air India Drunk Pilot: अभी अहमदाबाद प्लेन क्रैश को हुए एक साल का वक्त भी नहीं बीता है, लेकिन लापरवाही का आलम एक बार फिर अपने चरम पर पहुंच गया है. इस बार, एयर इंडिया के पायलट को वैंकूवर में नशे की हालत में पकड़ा गया है. पायलट की इस हरकत ने एक बार फिर इंटरनेशनल एविएशन सिक्योरिटी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. कनाडा ने इस घटना पर सख्त रुख लेते हुए एयर इंडिया से 26 जनवरी तक कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.