रिद्वार से आकर यूपी में रोकी कार ठेले वाले से कहा भैया-खाना बांध दो फिर
रिद्वार से आकर यूपी में रोकी कार ठेले वाले से कहा भैया-खाना बांध दो फिर
Shamli News: हरिद्वार से गंगा स्नान कर कई भक्त यूपी की तरफ लौट रहे हैं. ऐसे में यूपी में भी भारी भीड़ है और कांवड़ मेला भी चल रहा है. इसी बीच हरियाणा के रहने वाले तीन युवक भी गंगा स्नान कर लौट रहे थे, लेकिन उन्हें शामली जनपद से खाना पैक कराना भारी पड़ गया.
शामलीः हरिद्वार से गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं का खाने को लेकर शामली जनपद में हंगामा देखने को मिला. यहां बाबा भोले के भक्त गंगा स्नान करके लौट रहे थे तभी वो खाने वाले एक ठेले पर रुके. आरोप है कि ठेले वाले ने वेज बिरयानी बोलकर उन्हें नॉनवेज बिरयानी पैक करके दे दी. जब उन्होंने खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए. इसके बाद उन्होंने ठेले पर जाकर जमकर हंगामा मचाया. मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. यह सब देखकर दुकानदार फरार हो गया.
बताया जा रहा है कि हरियाणा के रहने वाले तीन श्रद्धालू कार में सवार होकर शामली जनपद के कांधला कस्बे मे पहुंचे थे. जहां पर उन्हें खाना खाने की इच्छा हुई. कांधला कस्बे में रुककर श्रद्धालुओं ने वेज होटल की तलाश की, लेकिन उनके मुताबिक उन्हें वहां पर कोई वेज होटल नहीं मिली. तभी उनकी नजर कांधला के दिल्ली बस अड्डे पर एक ठेले पर पड़ी. जहां पर लिखा था वेज बिरयानी. श्रद्धालुओं ने ठेला संचालक से पूछा की वेज बिरयानी है क्या उधर से जवाब आया हां. तब उन्होंने बिरयानी पैक करने को कहा और बिरयानी लेकर चल दिये. लेकिन जब तीनों ने बिरयानी का पैकेट खोलकर देखा उनके होश उड़ गए.
यह भी पढ़ेंः डॉक्टर को दिल दे बैठी युवती, 8 साल…8 लाख और 10 बार की ऐसी हरकत, सुनकर पुलिस भी रह गई दंग
आरोप है कि उस पैकेट में नॉनवेज बिरयानी मिली. जिसको लेकर श्रद्धालुओं ने ठेले के पास पहुंचकर वेज बिरायानी की जगह नॉनवेज बरियानी देने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता देख आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. बताया जा रहा है कि ठेली संचालक का नाम तनवीर है. जो लंबे समय कांधला कस्बे मे वेज और नॉनवेज बिरायानी बेच रहा है. हंगामा बढ़ता देख आरोपी तनवीर अपना बिरायानी का ठेला छोड़कर फरार हो गया. कुछ देर बाद हरियाणा के रहने वाले तीनों श्रद्धालू भी वहां से चले गये.
मामले की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हंगामा शांत हो चुका था. पुलिस का कहना है कि बस स्टैंड पर खाने को लेकर विवाद हुआ था. मौके पर कोई नहीं मिला और ना ही किसी व्यक्ति ने किसी प्रकार की कोई शिकायत की है. हालांकि श्रद्धालु अनुज त्यागी की कहना है कि उन्हें ठेले वाले ने वेज की बजाए नॉनवेज बिरयानी पैक करके दे दी थी.
Tags: Kanwar yatra, Shamli news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 19:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed